'सीरियाई संघर्ष में अब तक 1.15 लाख मारे गए' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

'सीरियाई संघर्ष में अब तक 1.15 लाख मारे गए'


syria war
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना और विद्रोहियों के बीच 30 माह से जारी संघर्ष में अब तक 115,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह दावा सामाजिक कार्यकर्ता ने किया है। ब्रिटेन की सीरियाई मानवाधिकार प्रेक्षक ने मंगलवार को कहा कि मारे गए लोगों में 6000 बच्चे और 4000 महिलाएं शामिल हैं।

मार्च 2011 में शुरू हुए संघर्ष में नागरिकों के अलावा दस हजार सिपाहियों और विद्रोही लड़कों की मौत हुई है। मौत के आंकड़ों के लिहाज से यह सबसे खूनी गृह युद्ध साबित हो रहा है। अकेले सितंबर महीने में 5000 लोग मारे गए हैं।

सीरिया में रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के बारे में रूस और अमेरिका के बीच हुए करार से भी नरसंहार का सिलसिला नहीं थमा है। संगठन ने कहा कि 21 अगस्त को दमिश्क के समीप जहरीली गैस हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: