ब्रिटेन के राजकुमार हैरी जब ब्रिटिश सेना की सेवा में अफगानिस्तान में थे तो उस समय वह तालिबान का सबसे प्रमुख निशाना थे। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह कहा गया है। तालिबानी सरगना कारी नसरुल्ला ने डेली मिरर को दिए एक गुप्त साक्षात्कार में कहा कि तालिबान ने प्रिंस को कब्जे में लेने और उनकी हत्या के कई प्रयास किए।
नसरुल्ला ने कहा, "जब तुम्हारे राजकुमार यहां आकर अपाचे हेलीकॉप्टर से मुजाहिदीनों पर बमबारी करते थे तो हमारे लड़ाके उनके लिए कोई नरम चारा नहीं थे। मुजाहिदीन उनको केवल एक साधारण सैनिक मानते थे जो अमेरिका के लिए लड़ रहा है। वह ब्रिटेन में एक राजकुमार हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए वह एक आम सैनिक थे।"
नसरुल्ला ने कहा कि उनको कैद करने के कई प्रयास किए गए लेकिन उनका नसीब अच्छा था और वह हर बार बच निकलते थे। हैरी दो बार अफगानिस्तान में तैनात हुए। उनकी पहली तैनाती 2008 में हुई और सुरक्षा कारणों से उनका दौरा छोटा कर दिया गया। हैरी को 2012 में फिर अफगानिस्तान में तैनात किया गया और इस बार वह अपाचे हेलीकॉप्टर के पायलट के तौर पर तैनात हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें