टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर)

अस्पृश्यता निवारणार्थ शिविर आज खजरी में, राज्यमंत्री श्री खटीक होंगे मुख्य अतिथि 

tikamgarh map
टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि 2 अक्टूबर 2013 को ग्राम खजरी विकास खण्ड पलेरा में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह सद्भावना शिविर श्री हरीशंकर खटीक राज्य मंत्री आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण के मुख्य अतिथ्य तथा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुधाराय की अध्यक्षता में किया जा रहा है । शिविर में सांसद, विधायक, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष जिला पंचायत/नगर पंचायत/जनपद पंचायत एवं अन्य समस्त जनप्रतिनिधिगण, जिले के अधिकारी, पत्रकारगण, सहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी, अनुसूचित जाति वर्ग तथा सभी वर्गों को उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया गया है । शिविर में अस्पृश्यता निवारणार्थ जन प्रतिनिधियों के भाषण एवं कलापथिक दल द्वारा गीत नाटक भी प्रस्तुत किये जायेगें । साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विकास हेतु जिले के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने के संबंध में जानकारी संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा दी जायेगी । शिविर के दौरान सामूहिक रूप से एक सहभोज का आयोजन किया जायेगा जिसमें शिविर में उपस्थित समस्त व्यक्ति साथ में भोजन करेंगें जिससे अस्पृश्यता निवारण के संबंध में जागरूकता आ सके । 

जन सुनवाई में आज 32 आवेदकों की समस्यायें निराकृत,  शाम तक 116 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम  में एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एम.एस. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री एफ.डी. जाधव एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 32 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 116 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सोशल मीडिया के माध्यम से जुडे़ंगे बिजली उपभोक्ता

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब बिजली उपभोक्ताओं द्वारा कंपनी से सीधा संवाद करने, उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाया गया है । इंटरनेट फंे्रडली को चुके युवाओं द्वारा कंपनी की योजनाओं, कार्यप्रणाली तथा उपभोक्ता सुविधा आदि से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को भेजने के लिए इंतजार नहीं करना पडे़गा और वे घर बैठे ही यह कार्य फेसबुक, ट्विटर एवं ई-मेल के माध्यम से कर सकेंगे । कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट उचम्रण्बवण्पद को फेसबुक, ट्विटर और फीड बैक से लिंक करते हुए इसके आईकाॅन्स को बेवसाइट के होमपेज पर स्थापित किया गया है। अब उपभोक्तागण सोशल मीडिया के इन माध्यमों से भी कंपनी की योजनाओं, सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । कंपनी द्वारा फीड बैक के माध्यम से प्राप्त उपभोताओं के विचारों, सुझावों एवं शिकायतों पर कार्रवाई किए जाने की भी व्यवस्था की गई है। उपभोक्तागण कंपनी के फेसबुक अकाउंट उच मंेज कपेबवउए ट्विटर अकाउंट उच मंेज कपेबवउ  तथा ईमेल उचमंेजकपेबवउ/उचम्रण्बवण्पद  का उपयोग कर कंपनी से सीधा संवाद कर सकते हैं। कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी से जोड़ने के लिए अपनी बेवसाइट को अपग्रेड किया गया है । कंपनी की बेवसाइट विगत माहों से खासी चर्चा में है । बेवसाइट पर लाॅग-इन करने पर कंपनी क्षेत्र की प्रगति, योजनाओें की जानकारी, उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी, आॅनलाइन बिल भुगतान प्रणाली आदि की जानकारी आसानी से मिल जाएगी ।  

अमरूद फल बहार की नीलामी 3 को 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणियों में अमरूद फल बहार की नीलामी 3 से 7 अक्टूबर 2013 तक की जायेगी । उन्होंने बताया कि इच्छुक के्रता इस नीलामी में भाग ले सकते हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शा.उद्यान कुण्डेश्वर की नीलामी 3 अक्टूबर को, शा.उ.महेन्द्र बाग की नीलामी 4 को, संजय निकुंज गोवा की नीलामी 5 को, शा.उ. ककावनी की नीलामी 6 को तथा शा. उद्यान विनोदकुंज में 7 अक्टूबर 2013 को अमरूद फलबहार की नीलामी की जायेगी।

आज मदिरा दुकानें बंद रहेगी

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2013 । राज्य शासन ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर एक दिवस का शुष्क दिवस घोषित किया है । इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने 2 अक्टूबर 2013 को जिले में देशी/विदेशी मदिरा के क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया है । तद्नुसार 2 अक्टूबर को जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3,7,9 एवं जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मद्य भण्डागारों से मदिरा का क्रय/विक्रय एवं प्रदान उक्त अवधि में प्रतिबंधित रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: