टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर)

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर संपन्न 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 3 अक्टूबर 2013 । जिले के पलेरा विकासखंड के ग्राम खजरी में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आयोजित किया गया । शिविर में म0प्र0 शासन के आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक, जिला कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि,  बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर खटीक ने माँ सरस्वती, महात्मा गांधी एवं डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री खटीक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने के साथ ही समाज में फैली कुटीतियों के खिलाफ हर जाति वर्ग एवं सम्प्रदाय के लोगों को भाईचारे के साथ रहने का भी पाठ पड़ाया हैं । इसी के साथ गांधी जी ने लोगों को सद्भावना पूवर्क रहने एवं सहन शक्ति की शिक्षा दी । ऐसे में आज हम ग्राम खजरी वासी सभी लोग यह संकल्प लें कि हम गांव में भाइचारे और सद्भावना पूर्वक साथ रहकर गांव के समग्र विकास में सहयोग देंगे इसके साथ ही श्री खटीक ने ग्रामीणों को म0प्र0 शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की समझाईश दी। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि हमें गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए एकता से रहना चाहिए इसके साथ ही डाॅ. खाडे ने कहा सभी ग्रामीण जन अगामी विधानसभ चुनाव के मतदान अवश्य करें । पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि यदि गांव में कोई सद्भावना के ठेस पहंुचाने वाले असामाजिक तत्व हो तो ग्रामीण जन उनका वहिष्कार करते हुए एक जुट होकर रहे । साथ ही ग्रामीणों की मांग पर पुलिस चैकी पर शीघ्र ही पर्याप्त   पुलिस बल तैनात किया जायेगा। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनय द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर एफ.डी. जाधव, म0प्र0 अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव मोहन वाल्मिक, जतारा अनुविभागीय अधिकारी एस.एल.सोनी, मुहम्मद शफी, वली राम अहिरवार, श्री राम कुशवाहा, संजय सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कला पथक दल द्वारा गीतो के माध्यम से तथा अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया एवं कार्यक्रम के अतं में सभी वर्गों के साथ बैठकर राज्यमंत्री, अधिकारियों एवं नागरिकों ने सहभोज भी किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन. नीखरा, पलेरा जनपद सीईओ एस.के. मीना, सरपंच कृपाराम चैरसिया सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं: