टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 05 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 05 अक्तूबर)

विधानसभा निर्वाचन 2013 : मतदाताओं को इस बार बी.एल.ओ. देंगे मतदाता पर्ची: कलेक्टर
  • विधानसभा क्षेत्र जतारा की समीक्षा बैठक संपन्न, मतदाता सूचियां शत-प्रतिशत शुद्ध हांे

tikamgarh map
टीकमगढ़, 5 अक्टूबर 2013 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि बूथ लेबर आफीसर (बी.एल.ओ.) घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्चियां उपलब्ध करायेंगे । उन्होंने बताया साथ ही बी.एल.ओ. मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को सूची में अपना नाम ढूंढने में मदद करेंगे । डाॅ0 खाडे ने आज शा.बा.उ.मा.वि जतारा में परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित जतारा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये । 

मतदाता सूचियां शत-प्रतिशत शुद्ध हांे
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूचियां शत-प्रतिशत शुद्ध हांे यह सुनिश्चित किया जाये । उन्होंने कहा इस कार्य को बहुत सावधानी से किया जाये । आपने कहा इसमें जो भी त्रुटियां है उनको तुरंत दूर करें । उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । 

बी.एल.ओ. निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी 
डाॅ0 खाडे ने कहा कि बी.एल.ओ. निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं । उन्होंने कहा मतदाता सूचियों का शत-प्रतिशत सत्यापन, मतदान कंेद्रों में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराना, रिटर्निग अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से निरंतर संपर्क कर महत्वूपर्ण जानकारियां देना तथा वल्नरेबल एवं क्रिटिकल स्थितियांे के प्रति सचेत रहना एवं इसकी सूचना देना भी बी.एल.ओ. की जिम्मेदारी है । आपने कहा इसलिए प्रत्येक बी.एल.ओ. पूर्णतः सतर्कता एवं निष्पक्षता से कार्य करें। उन्होंने कहा संबंधित मतदान केंद्र में कोई भी समस्या होने पर सबसे पहली जिम्मेदारी बी.एल.ओ. की ही होगी । 

मतदाता सूचियों का परीक्षण करें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि बी.एल.ओ. अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का परीक्षण करें । उन्हांेने कहा इसमें छूटे हुए सभी पात्र मतदाताओं को नाम जुड़वायें, मृत या अन्यत्र चले गये मतदाताओं को नाम कटवायें तथा यदि मतदाता के नाम, उम्र, निवास आदि में कोई संशोधन होना है तो उसे करायें । आपने कहा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्र मतदाताओं, वृद्ध एवं शादी होकर आई महिलाओं सहित प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करायें । उन्हांेने कहा यह कार्य 3 दिन के अंदर पूर्ण करायें । उन्होंने कहा नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकता है। समीक्षा के प्रारंभ में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने एक-एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के अनुपात की समीक्षा की । उन्होंने निर्देशित किया कि खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर जनसंख्या/मतदाता अनुपात तथा महिला/पुरूष मतदाता अनुपात के आधार पर पुनः घर-घर जाकर इसका मिलान कर लें । आपने कहा सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर उसमें नीले या काले पेंट से मतदान केंद्र की जानकारी अंकित कराये । उन्होंने कहा जो भी समस्या है बी.एल.ओ. तुरंत अपने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें । कार्यक्रम में जतारा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम. जतारा श्री एस.एल.सोनी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बी.एल.ओ. तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । 

विधानसभा निर्वाचन 2013 :चुनाव घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू: कलेक्टर

टीकमगढ़, 5 अक्टूबर 2013 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही शुक्रवार से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है तथा परिणामों की घोषणा तक यह लाग रहेगी। समस्त शासकीय कर्मी इस आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुये अनिवार्य रूप से इसका पालन करेंगे । सभी शासकीय कर्मी निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा ऐसा कोई कार्य नहीं करंेगे जो उनके निर्धारित  कर्तव्यों के विरूद्ध हो ।  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, चयनित यात्री आज तिरूपति जायेंगे 

टीकमगढ़, 5 अक्टूबर 2013 । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से चयनित 196 यात्री 6 अक्टूबर 2013 को तिरूपति जायेंगे । चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची कलेक्टर कार्यालय तथा संबंधित तहसील कार्यालयों में चस्पा की गई है । साथ ही यह सूची जिले की वेब-साईट पर भी उपलब्ध है । यह यात्रा 11 अक्टूबर 2013 को संपन्न होगी । चयनित तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन सागर रेलवे स्टेशन से 6 अक्टूबर 2013 को शाम 7 बजे रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों के साथ श्री राजेन्द्र तिवारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर जिला टीकमगढ़ जायेंगे एवं व्यवस्था देखेंगे । इनका मोबाईल नं. 9893019802 हैं । चयनित यात्री रेलवे स्टेशन सागर में श्री तिवारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर से संपर्क कर यात्रा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । इस हेतु तीर्थयात्री अपने साथ दो फोटो/राशनकार्ड/परिचय पत्र आवश्यक रूप से लायें। 

अमरूद फल बहार की नीलामी आज ककावनी में

टीकमगढ़, 5 अक्टूबर 2013 । सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणियों में अमरूद फल बहार की नीलामी 7 अक्टूबर 2013 तक की जायेगी । उन्होंने बताया कि इच्छुक के्रता इस नीलामी में भाग ले सकते हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शा.उ. ककावनी की नीलामी 6 अक्टूबर को तथा शा. उद्यान विनोद कुंज में 7 अक्टूबर 2013 को अमरूद फलबहार की नीलामी की जायेगी।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 5 अक्टूबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 29.1 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 54 मि.मी., बल्देवगढ़ में 5 मि.मी., जतारा में 16 मि.मी., पलेरा में 15 मि.मी, निवाड़ी में 26 मि.मी., पृथ्वीपुर में 61 तथा ओरछा में 29 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1233.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1348 मि.मी., बल्देवगढ़ में 946 मि.मी., जतारा में 1105 मि.मी., पलेरा में 1470 मि.मी., निवाड़ी में 1399 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1300 मि.मी. तथा ओरछा में 1016 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: