टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 अक्तूबर)

जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन ह¨गा
  • राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न 


tikamgarh map
टीकमगढ़, 6 अक्टूबर 2013 । भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा विधानसभा चुनाव की घ¨षणा के  बाद शनिवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधिय¨ं के साथ हुई चर्चा में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेड-न्यूज की माॅनीटरिंग के लिये जिले में एमसीएमसी गठित की गई है। राजनैतिक दल¨ं क¨ भी पेड-न्यूज के मामले में स्व-नियंत्रण करना ह¨गा। उन्ह¨ंने राजनैतिक दल¨ं से इस बार मतदान का अधिकाधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिये सहय¨ग का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में पहली बार शासकीय कर्मचारिय¨ं द्वारा मतदाताअ¨ं क¨ व¨टर स्लिप मतदान के एक हफ्ते पूर्व घर-घर पहुँचाई जायेगी। उन्ह¨ंने कहा कि नामांकन-पत्र दाखिल करने के पूर्व प्रत्याशी क¨ अपना पृथक बैंक एकाउंट ख¨लना ह¨गा। सभी बैंक क¨ निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्याशी का वे तत्काल खाता ख¨लकर चेक-बुक इश्यु करें। उन्होंने बताया कि  उम्मीदवार नामांकन-पत्र दाखिल करते समय शपथ-पत्र का क¨ई भी काॅलम खाली नहीं छ¨ड़े। यदि काॅलम खाली छ¨ड़ा जाता है त¨ नामांकन निरस्त ह¨ जायेगा। बैठक में एस.पी. श्री अमित सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह यादव, श्री दीनबंधु अहिरवार, श्री वृषभान यादव, श्री रतन लाल गोस्वामी, श्री ईसराईल खाँ, श्री डब्ल्यू.एम. सिद्किी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव घ¨षणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील ह¨ गई है। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण अधिनियम का पालन भी सख्ती से करना ह¨गा। आचरण संहिता लागू ह¨ने के बाद क¨ई भी दल, व्यक्ति बिना अनुमति के रैली, सभाएँ, जुलूस इत्यादि आय¨जित नहीं कर सकेंगे। उन्हें कलेक्टर/रिटर्निंग आॅफीसर से अनुमति लेकर ही आय¨जन करने ह¨ंगे। दीवार¨ं, च©राह¨ं पर ज¨ प¨स्टर, बैनर, झण्डे इत्यादि लगे हैं वे आचरण संहिता के उल्लंघन की सीमा में आते हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाये। सभी स्थानीय निकायों के माध्यम से यह कार्य सुनिश्चिित किया जा रहा है ।

निर्भय होकर कार्य करें: एस.पी.
बैठक में एस.पी. श्री अमित सिंह ने कहा कि सभी लोग निर्भय होकर कार्य करें । उन्होंने कहा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं फ्लांइग स्क्वाड एक-एक मतदान केंद्र की जानकारी एकत्र कर रहे हैं जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो सके । आपने बताया कि उ0प्र0 से लगने वाली सीमा पर नाके स्थापित कर चैंकिग की कार्रवाई की जायेगी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी । उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के लोग विशेष सतर्क रहें ।

जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू, कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़, 6 अक्टूबर 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्वाचन शांति पूर्ण एवं निर्विहन संपन्न कराने हेतु जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये हैं । आदेश पारित होने के दिनांक से 8 दिसंबर 2013 तक जिले की भौगोलिक सीमाओं में कोई भी व्यक्ति घातक, धारदार हाथियार, आग्नेय शस्त्र, बरछी, बल्लम, तलवार एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा न ही ऐसा किसी से कराने का प्रयास करेगा । साथ ही कोई भी व्यक्ति वगैर सक्षम अधिकारी (अनुविभागीय मजिस्ट्रेट/तहसीलदार) की अनुमति के जुलूस, धरना प्रर्दशन, ज्ञापन रैलियों एवं समूह/सभाओं का आयोजन/प्रर्दशन नहीं करेगा न ही किसी से कराने का प्रयास करेगा । कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई ऐसा कृत्य नहीं करेगा जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल असर पड़ता हैं । इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले इन व्यक्ति/व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड विधान अन्य विधिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेगी । यह आदेश कानून व्यवस्था में संलग्न अधिकारी पुलिस  अधिकारी, अद्र्व सैनिक बल व अन्य पुलिस बल पर लागू नहीं होगा । ज्ञातव्य है कि 4 अक्टूबर 2013 को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2013 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू की गई है । जिले में 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 नवंबर 2013 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होना हैं । साथ ही 8 दिसंबर 2013 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जायेगी 

अमरूद फल बहार की नीलामी आज विनोद कुंज में

टीकमगढ़, 6 अक्टूबर 2013 । सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणियों में अमरूद फल बहार की नीलामी 7 अक्टूबर 2013 तक की जायेगी । उन्होंने बताया कि इच्छुक के्रता इस नीलामी में भाग ले सकते हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शा. उद्यान विनोद कुंज में 7 अक्टूबर 2013 को अमरूद फलबहार की नीलामी की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: