राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से चीनी वैज्ञानिकों को नासा के सम्मेलन में भाग लेने पर लगाए गए रोक के विरोध में अमेरिका के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने नासा के उस सम्मेलन के बहिष्कार का फैसला किया है। सम्मेलन नासा के कैलिफोर्निया स्थित अमेस शोध केंद्र में नवंबर में होगा और इसमें अमेरिकी तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के वैज्ञानिकों को बुलाया गया है।
लेकिन अमेरिकी विश्वविद्यालयों में काम कर रहे चीनी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को इस सम्मेलन में नहीं बुलाया गया है। नासा के अधिकारियों ने कहा कि इसका कारण मार्च 2011 में पारित एक कानून है, जिसमें चीनी नागरिकों को नासा के केंद्रों में मेहमान के तौर पर बुलाने पर संघीय कोष के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें