विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अक्तूबर)

प्रशिक्षित हुए मतदानकर्मी

vidisha map
विधानसभा निर्वाचन 2013 को सम्पादित कराने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए मंगलवार को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभाकक्ष में और एसएसएल जैन काॅलेज में एक साथ दो सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण प्रभारी एवं तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2300 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 1150 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल होकर निर्वाचन संबंधी कार्यो का भलीभाँति जानकारी हासिल की शेष मतदानकर्मियों केे लिए पूर्व उल्लेखित स्थलों पर तीन अक्टूबर को दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स डाॅ0मणीमोहन मेहता ने चुनावी कार्यो को सुगमता से कैसे सम्पादित करायें की बिन्दुवार जानकारी दी गई वहीं ईव्हीएम के प्रयोग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। एसएटीआई के सभागार में मास्टर टेªनर्स डाॅ0एम0के0जैन और श्री राकेश बरसैया ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया। वही जैन काॅलेज में मास्टर टेªनर्स श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री आर0के0जैन, श्री व्ही0के0सोनी, श्री एस0पी0सिंह और श्री व्ही0के0जैन ने निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जायें कि विस्तृत जानकारियाँ दी। दोनों स्थलों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान दल अधिकारी क्रमांक-एक, दो, तीन शामिल हुए। 

वरिष्ठजनों का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन हर वर्ष एक अक्टूबर को किया जाता है जिला मुख्यालय पर ततसंबंधी कार्यक्रम पुराने बस स्टेण्ड के समीप सतसंग भवन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर कहा कि वृद्वजन अनुभवों की खदान होते है। उनके शुभाशीर्वाद से हर कार्य में सफलता मिलती है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी से आग्रह किया कि बुजुर्गो के अनुभव का लाभ लेकर वे अपने भविष्य की इमारत खड़ी करें।  कलेक्टर श्री ओझा ने बुजुर्गो से आव्हान किया कि वे प्रजातंत्र की मजबूती के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि जिस घर में वृद्धजन होते है उस घर में एकता बनी रहती है। उनके मार्गदर्शन में पारिवारिक एकांकी परलिक्षित होती है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बुजुर्गाे के कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं की मानिटरिंग में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। कार्यक्रम को श्री मोहनलाल, श्री केदारनाथ कटारे, श्री आर0पी0शुक्ला, श्री श्यामबिहारी भार्गव ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले कलेक्टर श्री ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह और न्यायाधीश द्वय श्री तथागत यागिनी और श्री प्रीतम बंसल ने बुजुर्गो का सम्मान शाल, श्रीफल से किया। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री केदारनाथ कटारे के द्वारा श्रीहरिवृद्धाश्रम के लिए आधुनिक वांशिग मशीन भेंट की गई। वही मनोज नामदेव के द्वारा माता-पिता की महिमा पर आधारित बुन्देली लोक शैली में गायिकी व नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीहरिवृद्वाश्रम में सेवारत श्रीमती इन्दिरा शर्मा के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री वेदप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री आर0के0शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 72 क्रिटिकल मतदान केन्द्र

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के कुल 72 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र की श्रेणी में माना है के आशय की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-1 बाडेर, मतदान केन्द्र क्रमांक-चार हिनोतियामाली-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-4 हिनोतियामाली-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-6 भरनाखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-11 महौली, मतदान केन्द्र क्रमांक-13 महू-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-14 महू-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-16 रायखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक-17 पैरवासा, मतदान केन्द्र क्रमांक-26 तिलातिली,  मतदान केन्द्र क्रमांक-27 गुरोद, मतदान केन्द्र क्रमांक-31 खडेर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-32 खडेर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-34 रमपुराकलां, मतदान केन्द्र क्रमांक-35 बवचिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-36 सतपाड़ाहाट-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-37 सतपाड़ाहाट-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-38 जीरापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-39 हीरापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-40 पैगयाई, मतदान केन्द्र क्रमांक-44 अगराजागीर, मतदान केन्द्र क्रमांक-46 डलापाटई, मतदान केन्द्र क्रमांक-50 बरूआखार, मतदान केन्द्र क्रमांक-53 हड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-54 मनिया बरखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-55 सांगुल-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-56 सांगुल-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-57 पिपरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-60 ढाढोन, मतदान केन्द्र क्रमांक-62 नरखेड़ाखड्या, मतदान केन्द्र क्रमांक-63 नागौर, मतदान केन्द्र क्रमांक-67 खेजड़ातिला, मतदान केन्द्र क्रमांक-74 खैराई, मतदान केन्द्र क्रमांक-75 घिनौची, मतदान केन्द्र क्रमांक-76 रायपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-79 खेजड़ा शमशाबाद, मतदान केन्द्र क्रमांक-81 आमखेड़ा कालू, मतदान केन्द्र क्रमांक-84 वर्धा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-87 बेरखेड़ी किरार, मतदान केन्द्र क्रमांक-89 डंगरबाड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-108 मोहनपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-109 बमौरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-110 रूसल्ली, मतदान केन्द्र क्रमांक-111 मोही, मतदान केन्द्र क्रमांक-112 सकतपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-113 डफरयाई कला, मतदान केन्द्र क्रमांक-117 बिछिया-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-118 बिछिया-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-125 मोतीपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-126 गोरियाखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-131 नकतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-132 बमोरी मजरा ग्राम रावन, मतदान केन्द्र क्रमांक-146 गड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक-164 नथनपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-167 ब्योंची, मतदान केन्द्र क्रमांक-171 पीपलखेड़ा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-172 पीपलखेड़ा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-173 थान्नेर, मतदान केन्द्र क्रमांक-175 भटखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक-182 सेमरा सूखा, मतदान केन्द्र क्रमांक-189 बदनपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-193 गोरियाखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-195 हिनोतिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-198 भूतपरासी, मतदान केन्द्र क्रमांक-203 बामोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-205 सेडूखेड़ी मजरा सायर, मतदान केन्द्र क्रमांक-208 बागोद, मतदान केन्द्र क्रमांक-212 खेजड़ा सुल्तान, मतदान केन्द्र क्रमांक-213 बोरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-214 करैयाहाट, मतदान केन्द्र क्रमांक-215 बामनखेड़ा और मतदान केन्द्र क्रमांक-216 सुगनाखेड़ी शामिल है। 

कीटनाशक औषधी प्रतिबंधित

प्रयोगशाला में विश्लेषण उपरांत अमानक स्तर की कीटनाशक औषधी के जिले में विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध अनुज्ञापन अधिकारी श्री एस0एम0बालपाडेंय द्वारा लगाया गया है। ज्ञातव्य हो कि मेसर्स संगम एजेन्सी न्यू बस स्टेण्ड सिरोंज से निर्माता कंपनी स्वास्तिक पेस्टीसाइड लिमि0मुजफ्फरनगर, यू0पी0की कीटनाशक औषधी प्रोफेनोफॅास 50 प्रतिशत ईसी का बेच नम्बर एसपीसी 22005 का नमूना परीक्षण हेतु लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण उपरांत अमानक स्तर का पाया गया है जिसके क्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: