विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अक्तूबर)

सद्भावना शिविर सम्पन्न

vidisha news
महात्मा गांधी की जयंती पर ग्यारसपुर खण्ड मुख्यालय पर अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचारों और उनकी मूलभावनाओं को युवाजन आत्मसात करें। छुआछूत जैसे घृणात्मक विचारों से सामाजिक एकता में विघन उत्पन्न होते है जो किसी भी प्रगति के लिए अच्छे सूचक नही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक युग में छुआछूत जैसी कुरीति का कोई मोल नही है अतः हम अपनी पूर्वग्रसित मानसिकता को तिलाजंलि दें। ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं छुआछूत जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए संविधान में किए गए प्रबंधनों का अक्षरशः क्रियान्वयन कराया है। उन्होंने कहा कि छुआछूत प्रगति के मार्ग की बाधा है अतः इस बाधा को हम सब मिलकर पार करें और अपने प्रदेश को स्वर्णिम बनाने की अवधारणा का क्रियान्वयन करें। अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि छूआछूत करने वालों के खिलाफ दाण्डिक प्रावधान कानून में किए गए है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार में छुआछूत जैसी घृणा का कोई स्थान नही है। हम सब मिलकर प्रदेश की उन्नति के लिए एक जुट होकर कार्य करें। गरीबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही है उसका संबंधितों को लाभ मिलें के सुप्रयास करें। उन्होंने शिक्षा का दामन पकड़ने की सलाह सभी ग्रामीणजनों को दी। कार्यक्रम के दौरान अस्पृश्यता उन्मूलन हेतु संवैधानिक प्रावधानों एवं उनका व्यावहारिक जीवन में प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का एवं इसी प्रकार अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक है पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा नगद राशि प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र शिवचरण कुशवाह ने द्वितीय सोनू कुमार और तृतीय स्थान प्रसन्न कुशवाह ने हासिल किया, जबकि वाद-विवाद (भाषण) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवचरण कुशवाह ने हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान कु0अनुषा सोनी और तृतीय स्थान सोनू कुमार ने प्राप्त किया था। इससे पहले आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने अस्पृश्यता निवारण शिविर के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 

सहभोज
ग्यारसपुर के मंगल भवन परिसर में इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी, बासौदा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मुद्गल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एल0मेघवाल, पत्रकारगण एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ सहभोज किया। 

प्रचार सामग्री का वितरण
सद्भावना शिविर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योजनाओं पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आगे आयें लाभ उठायें, मध्यप्रदेश स्वर्णिम भविष्य, समावेशी विकास, खेती से खुशहाल मध्यप्रदेश, सबकी चिंता सबका मान, कामधेनु गौ अभ्यारण्य इत्यादि पर आधारित फोल्डरों का वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: