विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अक्तूबर)

28 अक्टूवर को विदिषा आयेंगें योग ऋषि रामदेव -पुष्पांजली शर्मा

ramdev
योग ऋषि स्वामी रामदेव का आगामी 28 अक्टूवर को विदिषा आगमन हो रहा है। यह जानकारी देते हुए यहां आयोजन स्थल के खेल स्टेडियम का पातंजली योग समिति की प्रांतीय प्रभारी श्रीमती पुष्पांजली शर्मा ने अवलोकन किया, इस मौके पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रांतीय प्रभारी श्रीमती शर्मा के द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समितियां बनाई गंई, तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गंई हैं। आयोजन से पूर्व जिले में 100 योग  कक्षायें लगाने के निर्देष दिए गए हैं, वहीं जिले में भेजे जाने बाले योग रथ को प्रत्येक तहसील स्तर पर प्रचार हेतु भेजा जायेगा। आगामी 15 अक्टूवर को यहां महिला पातंजली योग समिति की केन्द्रीय प्रभारी सुमन बहिनजी जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करेंगीं। इससे पूर्व 6 अक्टूवर को जिला कार्यालय में तहसील स्तर के प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। 
भारत स्वाभिमान संगठन के जिला प्रभारी राजेन्द्रसिंह चैहान ने बताया कि पांतजली योग समिति की प्रांतीय प्रभारी श्रीमती पुष्पांजली शर्मा, भोपाल जिले के संयोजक एवं कार्यालय मंत्री मनोज मीणा, के द्वारा जिला स्तरीय बैठक में मार्गदर्षन प्रदान  किया गया। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गंई हैं। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से आयोजन की सफलता के लिए सहयोग लिया जा रहा है। जिले में सौपी गंई जिम्मेदारियों में कार्यालय प्रभारी रविनारायण तिवारी, मैदान व्यवस्था समिति में सुरेन्द्रपालंिसंह चैहान, जिला प्रचार मंत्री संजय श्रीवास्तव, सुरक्षा समिति में दिनेष श्रीवास्तव व हिम्मत सिंह रघुंवषी, पार्किग एवं ट््रेफिक व्यवस्था प्रभारी महेष राजौरिया व संतोष साहू, प्रचार प्रसार समिति प्रभारी नारायण प्रसाद मिश्रा, व गजेन्द्रपालसिंह, मंच व्यवस्था डा.एस.एन.स्वर्णकार, आवास व्यवस्था प्रमोद गोगटे व विनोद भार्गव, भोजन व्यवस्था महेष राजौरिया, व रज्जूलाल पहवलवान कुरवाई देखेंगें। इसके अलावा दान संग्रह समिति, आयोजन समिति अलग से बनाई गई है। बैठक में जगरामषर्मा, सुरेन्द्रपालसिंह, अतुल यादव, एसएस राजपूत, आरपी मैहर, नारायणप्रसाद मिश्रा, दिनेष श्रीवास्तव, गजेन्द्रपालसिंह, विनाद भार्गव, सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।


चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

vidisha newsआज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कलेक्टेªट परिसर का जायजा लिया एवं निर्वाचन कार्यालय जाकर चुनाव प्रणाली की जानकारी ली एवं कर्मचारियों को चुनाव के समय ईमानदारी, कर्मठता एवं निडरता से कार्य करने की समझाईंश दी। उन्होंने तहसील कार्यालय, स्थानीय निर्वाचन कार्यालय, खनिज शाखा, भू-अभिलेख शाखा आदि का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य कर अपने लक्ष्यों की पूर्ति करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ एडीएम श्री के0डी0त्रिपाठी, एसडीएम श्री अरूण सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा, जिला नाजीर श्री उदय सिंह हजारी आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षित हुए मतदानकर्मी

विधानसभा निर्वाचन 2013 को सम्पादित कराने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए गुरूवार को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभाकक्ष में और एसएसएल जैन काॅलेज में एक साथ दो सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण प्रभारी एवं तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार श्री के0एन0ओझा ने बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2300 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 1200 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल होकर निर्वाचन संबंधी कार्यो की भलीभाँति जानकारी हासिल की। राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स ने चुनावी कार्यो को सुगमता से कैसे सम्पादित करायें की बिन्दुवार जानकारी दी। वहीं ईव्हीएम के प्रयोग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने इव्हीएम मशीन का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उसको चलाने की पूरी तकनीक विस्तारपूर्वक समझी। एसएटीआई के सभागार में मास्टर टेªनर्स डाॅ0एम0के0जैन और श्री राकेश बरसैया ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया। वही जैन काॅलेज में मास्टर टेªनर्स श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री आर0के0जैन, श्री व्ही0के0सोनी, श्री एस0पी0सिंह और श्री व्ही0के0जैन ने निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जायें कि विस्तृत जानकारियाँ दी। दोनों स्थलों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों के अलावा मतदान दल  अधिकारी क्रमांक-एक, दो, तीन शामिल हुए।

निगरानी समिति द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण,  शोकाॅज नोटिस जारी

जिला मुख्यालय पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अपने विभागीय कार्यालय में समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। इस हेतु कलेक्टर द्वारा पूर्व में भी आदेश जारी किए गए थे उन्होंने कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु आज निगरानी समिति को निरीक्षण हेतु भेजा जिसमें निम्न अधिकारी कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं पाए गए अतः उन्हें कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के आदेश पर शोेकाज नोटिस जारी किए गए हंै एवं उन्हेें तीन दिवस के अन्दर अपना-अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं एवं स्पष्टीकरण संतोषजनक ना होने पर उनके विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही की जायेंगी। विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह के नेतृत्व में अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार और निगरानी समिति के अन्य सदस्यों ने प्रातः 10.45 से 11 बजे तक कार्यालयों में पहुंचकर अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निरीक्षण किया एवं उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराई। जिन अधिकारी-कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए हंै उनमें शहरी विकास अभिकरण विदिशा के एपीओ श्री के0डी0पांडे, तहसील कार्यालय विदिशा के सहायक ग्रेड-दो के तीन कर्मचारी जिसमें श्री प्रदीप शर्मा, श्री शिवओम दुबे, श्री नारायण सिंह मोंगिया वही तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-तीन के पांच कर्मचारी शामिल हंै जिसमें श्रीमती सुमन चैंबे, श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती नारायणी यादव, श्रीमती रजनी रैकवार और श्री मामून खाॅन है।

तिरूपति बालाजी के लिए तीर्थ यात्री छह को रवाना होंगे, रेण्डम प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री छह अक्टूबर को तिरूपति बालाजी दर्शन के लिए रवाना होंगे। इसके लिए प्राप्त आवेदनों में से 221 तीर्थ यात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से गुरूवार को किया गया।  एनआईसी के कक्ष में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शाखा वाहक श्रीमती प्रेमलता पाल, श्री शिवओम दुबे, और एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार की उपस्थिति में रेण्डम प्रणाली द्वारा ड्रा निकाला गया जिसमें तिरूपति बालाजी की यात्रा हेतु कुल 289 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमंे से 221 का चयन किया गया है। टेªन दमोह से रवाना होकर छह अक्टूबर को विदिशा आयेगी। चयनित तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से विदिशा स्टेशन से रवाना होंगे। अपर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि तीर्थ यात्रिओं के साथ चार अनुरक्षक भी जायेंगे जिन्हें निर्देशित किया गया कि तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थ यात्रिओं को दर्शन उपरांत विदिशा स्टेशन पर ही उतारा जाया।

कोई टिप्पणी नहीं: