विदिषा जिले को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने की पहल करेगा भारत स्वाभिमान
- विदिशा का जिला कार्यालय खुला
भारत स्वाभिमान संगठन विदिशा जिले को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने की पहल करेगा, योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज विदिशा की धरती पर 28 अक्टूवर को विशाल योग दीक्षा शिविर में मार्गदर्शन प्रदान करेंगें। भारत स्वाभिमान संगठन का यह जन जागरण अभियान भारत राष्ट््र को भृष्टाचार मुक्त बनाने, व्यसन मुक्त बनाने, के बहुत बडे उद्धेश्य को लेकर किया जा रहा हैं। यह विचार यहां भारत स्वाभिमान संगठन के जिला कार्यालय का शुभारम्भ सांची रोड विदिशा में करते हुए भारत स्वाभिमान संगठन के आजीवन सेवावृति ब्रहममचारी विनोदजी के द्वारा व्यक्त किए गए। इस मौके पर भोपाल जिला के प्रभारी मनोज मीना, महिला पातंजली योग समिति की प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती पार्वती शर्मा, ने भी जिले की सभी तहसीलों से यहां पहुंचे तहसील एवं प्रखण्ड प्रभारियों की जिला बैठक को सम्बोधित किया। आगामी 16 अक्टूवर को विदिशा जिला मुख्यालय पर भारत स्वाभिमान के केन्द्रीय प्रभारी डा.जयदीपभाई आर्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगें। जिला बेैठक में भारत स्वाभिमान संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने बताया कि स्वामी रामदेव महाराज का आगामी 28 अक्टूवर को विदिषा जिला मुख्यालय पर आगमन हो रहा है, खेल स्टेडियम में योग षिविर, एवं भारत स्वाभिमान का जन जागरण किया जा रहा है। भारत राष्ट््र को भृष्टाचार मुक्त बनाने हेतु परम पूज्य स्वामी रामदेवजी महाराज के पावन नेतृत्व में यह कार्यक्रम एक बहुत बडे उद्धेष्य को लेकर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विदिषा जिले को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने की पहल की जायेगी, जिसकी संपूर्ण कार्य योजना षिविर में बताई जायेगी। विदिषा जिले के एक एक व्यक्ति को राष्ट््र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए जागरूक बनाया जायेगा। योग षिविर के एक दिवसीय कार्य दिवस की कार्य योजना बताते हुए संगठन के जिला प्रभारी राजेन्द्रसिंह चैहान ने बताया कि प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक एक दिवसीय निःषुल्क योग प्रषिक्षण प्रातः 7.30 से 7.50 बजे तक षिविर स्थल पर ही प्रेस से जुडे बन्धुओं को सम्बोधन होगा। षिविर के उपरांत 7.50 से 8.30 बजे तक षिविर स्थल पर ही विषेष कार्यकर्ता बैठक होगी। जिसमें संगठन के लिए पूर्णकाूलिक, अंशकालिक, सेवावृत लेने बाले काय्रकर्ताओं का चयन कर उनको संगठन की जिम्मेदारियां दी जायेंगीं। संगठन के सेवा भावना को दृष्टिगत रखते हुए संगठन की बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिले के 5000 से 10,000 तक सक्रिए कार्य करने बाले समर्पित कार्यकर्ता इस मोैके पर सेवा का वृत लेंगें। योग षिविर के उपरांत होने बाले कार्यक्रम मुख्य केन्द्रीय प्रभारी प्रांतीय प्रभारी के निर्देषानुसार संपन्न होंगें। विदिशा जिले में सभी वर्गो एवं व्यवसाय के लोगों, तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के समर्पित कार्यकर्ताओं को भी षिविर में जोडा जायेगा। कार्यक्रम के माध्यम से विदिषा जिले में भारत स्वाभिमान संगठन से एक लाख लोगों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के हर ग्राम में ग्राम समितियां, षिविर से पहले हर ग्राम प्रखण्ड स्तर पर योग कक्षा आरम्भ की जायगी। योग दीक्षा षिविर में भाग लेने के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम में प्रचार अभियान चलाया जायेगा। योग से होने बाले लाभ की जानकारी देकर जन समूह को भाव पूर्ण आमंत्रण देकर जोडा जायेगा। शिविर स्थल खेल स्टेडियम विदिषा के बाहर वाहनों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की जायेगी, प्रवेश द्वार से व्ही.व्ही.आई.पी.,प्रेस, एवं विशेष आमंत्रित सदस्य ही प्रवेष द्वार से प्रवेष कर सकेंगें। योग विज्ञान षिविर, में समुचित व्यवस्थायें सुनिष्चित रखने हेतु अग्निषमन विभाग, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, से सहयोग चाहा गया है। शिविर स्थल पर एक अस्थाई कार्यालय स्थापित किया जायेगा। जिसमें इन्टरनेट कनैक्षन, ब्राॅडबैण्ड, वैकल्पिक बिजली व्यवस्था जनरेटर के माध्यम से की जायेगी। अतिथियों के आवास व्यवस्था कामधेनु मंगल वाटिका में की गई है। शिविर कार्यालय आयोजन स्थल पर ही रहेगा, जहां पर सभी प्रकार की प्रचार सामग्री, सदस्यता निर्माण प्रोेफार्म, उपलब्ध रहेंगें,क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग षिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठा सकें, इस हेतु योग रथ प्रत्येक तहसील व प्रखण्ड स्तर तक जायेगा। होर्डिंग, वैनर, प्रत्येक तहसील व प्रखण्ड स्तर पर लगाए जायेंगें। नगर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए जाकर नगर को सजाया जायेगा। भारत स्वाभिमान संगठन के जिला मीडिया समन्वयक आर.के.बासुदेव ने बताया कि प्रेस से जुडे पत्रकार बन्धुओं को विशेष द्वार से प्रवेश हेतु आमंत्रण पत्र जारी किए जायेंगें। षिविर स्थल पर सदस्यता अभियान हेतु पंजीकरण केन्द्र काउन्टर स्थापित किये जायेंगें। जिस पर भारत स्वाभिमान के पंजीकरण फार्म, रसीद बुक, उपलब्ध रहेंगें। षिवरार्थियों के लिए आवष्यक नियम बनाये गये हैं षिविर में मातायें बहनें, एवं पुरूष सभी समान रूप से भाग ले सकेंगें। षिविर में अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए षिविरार्थियों को प्रातःकाल शौच आदि क्रियायें पूर्ण कर खाली पेट प्रातःकालीन सत्र में भाग लेना चाहिए। षिविर सत्र के दौरान् षिविरार्थी अपने मोबाईल बंद रखेंगें। गलत योगाभ्यास करने से होने बाली हानि के लिए षिविर आयोजक उत्तरदायी नहीं होंगें। षिविर में कोई भी षिविरार्थी अपना कीमती सामान लेकर नहीं आये, और स्वयं अपने समान का ध्यान रखेंगें। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल रघुवंशी, किसान प्रभारी नारायणप्रसाद मिश्रा, जिला संगठन मंत्री प्रमोद गोगटे, प्रचार मंत्री संजय श्रीवास्तव, कार्या्रलय प्रभारी डा.रविनारायण तिवारी, महिला पातंजली योग समिति की श्रीमती मंजू ओसवाल, श्रीमती अनीता माहेश्वरी गंजबासौदा, तहसील प्रभरी लटेरी ब्रजभूषण शर्मा, हरिनारायण दुवे गंजबासोैदा, किशोरसिंह रघुवंशी, सुनील रााठोर सिरौंज, रूपराम साहू , मालमसिंह धाकड शमशावाद, संतोष चिडार, मुन्नालाल सोनी गुलाबगंज, ग्यारसपुर से ज्ञानचंद जैन, भूपेन्द्र दुवे, विदिशा तहसील के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, राकेश शर्मा, सुरेश शर्मा युवा प्रभारी दीप स्वर्णकार, दिनेश श्रीवास्तव, अतुल यादव, सुरेन्द्रपालसिंह चैहान, मीडिया समन्वयक आर.के.वासुदेव विदिशा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
योग शिविर हेतु जिला स्तरीय आयोजन समिति बनी विदिशा का.
स्वामी रामदेव के आगामन पर आगामी 28 अक्टूवर को अक्टूवर को विदिशा जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे योग शिविर एवं जनजागरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति बनाई गई है। जिले की सभी तहसीलों में योग रथ के द्वारा ग्राम ग्राम में प्रचार प्रसार, करवाने, तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए पांतजली योग समिति की प्रांतीय प्रभारी डा.पुष्पांजली शर्मा के निर्देशानुसार यहां आयोजन समिति का गठन किया गया हैं भारत स्वाभिमान जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल रघुवंषी, योग शिक्षक गजेन्द्रपालसिंह, डा.एस.एन.स्वर्णकार, अमरचन्द सोनी, संजय श्रीवास्तव, अतुल यादव, जिला प्रभारी महिला पातंजली श्रीमती आभा जैन, प्रवीणसिंह परमार, नारायण प्रसाद मिश्रा, पी.एल. वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, रविनारायण तिवारी, सुरेन्द्रपालसिंह चैहान, योग निष्ठ आर.डी.श्रीवास्तव सुरक्षा समिति हिम्मतसिंह रघुवंषी, दिनेश श्रीवास्तव, पार्किंग व्यवस्था समिति महेश राजौरिया, संतोष साहू, मंच व्यवस्था समिति डा.एस.एन.स्वर्णकार, राकेश शर्मा, मीडिया समन्वयक आर.के वासुदेव विदिशा बनाए गए हैं।
सेवा निवृत्ति पर भाव भीनी विदाइ्र्र दी, विदिशा जिला एवं सत्र न्यायालय के रीडर ग्रेड -1
श्री एच.एन.शर्मा को सेवा निवृत्त होने पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अध्ािकारियों एवं कर्मचरियों के द्वारा भावभीनी विदाइ्र्र दी गइ्र्र। आयोजन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीतसिंह, एवं न्यायाधीशगण के अलावा न्यायालयीन कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे। रीडर श्री शर्मा के काय्र्रकाल में उनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी की सभी के द्वारा सराहना की गइ्र्र। इस अवसर पर सेवा निवृत्त रीडर श्री शर्मा ने सभी के सहयोग एवं न्यायालयीन परिवार का आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि श्री शर्मा ने अपने जीवन कल में अपने बच्चों को शिक्षित और समर्थ बनाने में सफलता पाप्त की हेै। उनके ज्येष्ठ पुत्र एयरफोर्स में स्कार्डन लीडर, दोनों पुत्रियां इंजीनियरिंग उर्तीण कर जाूब में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें