आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले स्टायलिश बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि वह कुछ और साल देश के लिए खेलना चाहते हैं। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवराज ने कहा कि वह हर हाल में टीम में वापसी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। युवराज ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा से उनका सपना रहा है और वह इस सपने को कुछ और साल जीतना चाहते हैं।
युवराज ने कहा, "मेरे अंदर टीम में वापसी का जुनून था। अगर आपमें जुनून है तो आप किसी भी मोड़ पर वापसी कर सकते हैं। यही कारण है कि मैंने वापसी की है। मैं देश के लिए कुछ और साल खेलना चाहता हूं।" युवराज जनवरी 2013 के बाद भारत के लिए पहली बार खेलेंगे। उनका चयन सात मैचों की एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन एकदिवसीय मैचों के लिए किया गया है।
युवराज ने हाल ही में फ्रांस में छह सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर समाप्त किया और फिर चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ब्ल्यू टीम की कप्तानी करते हुए कई शानदार पारियां खेलीं। इसमें एक शतक भी शामिल है। कैंसर को हराकर क्रिकेट में वापसी करने वाले युवराज ने कहा कि वह देश और दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। कैंसर को हराने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे युवराज ने कहा, "हम दोनों आशा और इंसानी मजबूती का प्रतीक बन चुके हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें