सीबीआई को 17 साल से चकमा दे रहा लालू का पूर्व सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

सीबीआई को 17 साल से चकमा दे रहा लालू का पूर्व सचिव


fodder scam
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में 1990-96 के दौरान बिहार में दूसरे नंबर का शक्तिशाली आदमी माना जाने वाला मुकुल किशोर कपूर 17 वर्षो से सीबीआई को चकमा दे रहा है। कपूर को चारा घोटाले में लालू प्रसाद का निकटतम सहयोगी माना जाता है। दावा है कि कपूर उत्तराखंड के देहरादून में मजे की जिंदगी जी रहा है। लालू प्रसाद उन 45 लोगों में से शामिल हैं जिन्हें चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को दोषी ठहराया था और गुरुवार को सभी को सजा सुनाई गई। जैसे ही चारा घोटाले की परतें उघड़ने लगीं, लालू प्रसाद के सचिव मुकुल किशोर कपूर लापता हो गए।


यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुकुल चारा घोटाला मामले में किसी भी आदमी से ज्यादा जानकारी रखने वाला व्यक्ति है, क्योंकि उसे लालू की आंख-कान माना जाता था। लेकिन जैसे ही चारा घोटाला उजागर हुआ वह लापता हो गया। मुकुल ही कथित रूप से चारा घोटाले की राशि का हिसाब-किताब रखता था।" एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, "मुकुल की गिरफ्तारी से चारा घोटाले के बारे में और ज्यादा खुलासे हो सकते हैं। उस समय उसकी नजरों से ही गुजरकर कुछ भी लालू के पास पहुंता था।" लेकिन सीबीआई 17 वर्षो से मुकुल का पता लगाने में विफल है। 



लालू प्रसाद के विरोधियों का दावा है कि राजद प्रमुख को बचाने के लिए मुकुल को लापता कर दिया गया। प्रदेश भाजपा के नेता नितिन नवीन ने कहा, "मुकुल को भूमिगत हो जाने और चमक-दमक से दूर जीवन जीने के लिए कहा गया, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी से लालू प्रसाद के लिए ढेरों मुश्किलें खड़ी हो सकती थीं।" मुकुल के करीबियों और उसकी पत्नी ने आईएएनएस से कहा कि मुकुल जिंदा है और देहरादून में रह रहा है।



एक सूत्र ने कहा, "मुकुल स्वस्थ है और मजे की जिंदगी जी रहा है। हमें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों सीबीआई उसे चारा घोटाला मामले में गिरफ्तार नहीं कर रही है।" 

कोई टिप्पणी नहीं: