राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात आग लगने की कुल 266 छोटी घटनाएं सामने आईं। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सोमवार को यह जानकारी दी। इनमें 177 घटनाएं रविवार मध्यरात्रि की समाप्ति तक 24 घंटे के दौरान और 89 मध्यरात्रि के बाद सोमवार सुबह आठ बजे तक घटी हैं। पिछले साल दिवाली के मौके पर आग लगने की 250 घटनाएं सामने आई थीं।
अधिकारी ने कहा, "लोगों की जागरूकता की वजह से इस साल दिवाली पर कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई।" उन्होंने कहा कि इस साल 90 फीसदी घटनाएं आतिशबाजी की वजह से घटी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें