बीजेपी संसदीय बोर्ड ने बुधवार को केंद्र सरकार से मांग की है की गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री जैसी सुरक्षा दी जाए. बीजेपी का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. वहीं केंद्र सरकार ने उनको एसपीजी सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी सुरक्षा के मुद्दे पर सियासीकरण कर ही है. मोदी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है इससे अधिक और क्या सुरक्षा दी जाएगी. अभी हाल ही में उनकी सुरक्षा और बढ़ाई गई है.
पटना में 27 अक्टूबर को मोदी की रैली के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों के बाद से ही बीजेपी मोदी की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है.
पटना में 27 अक्टूबर को मोदी की रैली के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों के बाद से ही बीजेपी मोदी की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में आठ नवंबर को नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली पर आईबी ने फिर अलर्ट जारी किया है. आईबी ने कहा है कि आतंकवादी मोदी को निशाना बना सकते हैं. मोदी की पटना रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद देश की खुफिया एजेंसी ने बताया की वो आतंकी संगठनो की हिट लिस्ट में हैं. दो दिन पहले भी आईबी ने बहराइच एसपी को पत्र भेजा था जिसके बाद बहराअस एसपी ने इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादियों की तस्वीरें रैली स्थल के पास लगाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी की पंजाब के मोगा में दिसंबर में होने वाली जनसभा को लेकर भी आईबी ने अलर्ट जारी किया है.
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि पटना की घटना को देखते हुए रैली स्थल की देखरेख 24 घंटे की जाएगी. सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान और दो दर्जन सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें