शीला के खिलाफ विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2013

शीला के खिलाफ विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी ने अपने सहयोगी अकाली दल को चार सीटें दी हैं।

बीजेपी ने शीला के खिलाफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को उतारा है। नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। गौरतलब है शीला के खिलाफ आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इससे इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। लिस्ट के ऐलान के बाद विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बहस की चुनौती दे डाली है।

आइए आपको बताते हैं किस सीट पर किसको टिकट मिला है...

Sl. निर्वाचन क्षेत्र संख्या और नाम उम्मीदवारों के नाम
1 नरेला नीलदमन खत्री
2 बुराड़ी श्रीकृष्ण त्यागी
5 बादली विजय भगत
6 रिठाला कुलवंत राणा
8 मुंडका मनोज शौकीन
9 किरारी अनिल झा
10 सुल्तानपुर मजारा (SC) सुशीला बगाड़ी
12 मंगोलपुरी (SC) रामकिशोर नारवरिया
13 रोहिणी जयभगवान अग्रवाल
14 शालीमार बाग रवींद्र बंसल
15 शकूरबस्ती श्यामलाल गर्ग
16 त्रि गनर नंदकिशोर गर्ग
17 वजीरपुर महेंद्र नागपाल
18 मॉडल टाउन अशोक गोयल
19 सदर बाजार जयप्रकाश
20 चांदनी चौक सुमन गुप्ता
21 मटिया महल मो. निजामुद्दीन ऐडवोकेट
22 बल्लीमारन मोतीलाल सोढी
23 करोल बाग सुरेंद्र रतावल
24 पटेल नगर पूर्णिमा विद्यार्थी
25 मोती नगर सुभाष सचदेवा
26 माड़ीपुर कैलाश संकला
27 राजौरी गार्डन अकाली दल
28 हरि नगर अकाली दल
29 तिलक नगर राजीव बब्बर
30 जनकपुरी जगदीश मुखी
31 विकास पुरी किशन गहलोत
32 उत्तम नगर पवन शर्मा
33 द्वारका प्रद्युम्न राजपूत
34 मटियाला राजेश गहलोत
35 नजफगढ़ अजीत खड़खड़ी
36 विजवासन सतप्रकाश राणा
37 पालम धर्मदेव सोलंकी
38 दिल्ली कैंट करण सिंह तंवर
39 राजेंद्र नगर आर. पी. सिंह
40 नई दिल्ली विजेंद्र गुप्ता
41 जंगपुरा पंकज जैन
42 कस्तूरबा नगर शिखा राय
43 मालवीय नगर आरती मेहरा
44 आर के पुरम अनिल शर्मा
45 महरौली प्रवेश वर्मा
47 देवली (SC) गगनश्रीलाल प्रधान
48 आंबेडकर नगर (SC) खुशीराम
49 संगम विहार डॉ. एस. सी. एल. गुप्ता
50 ग्रेटर कैलाश अजय मल्होत्रा
51 कालकाजी अकाली दल
52 तुगलकाबाद रमेश बिधूड़ी
53 बदरपुर रामवीर बिधूड़ी
55 त्रिलोकपुरी (SC) सुनील वैद्य
56 कोंडली (SC) दुष्यंत गौतम
57 पटपड़गंज नकुल भारद्वाज
58 लक्ष्मी भारद्वाज अभय वर्मा
59 विश्वास नगर ओ. पी. शर्मा
60 कृष्णा नगर डॉ. हर्षवर्धन
61 गांधीनगर आर. सी. जैन
62 शाहदरा अकाली दल
64 रोहतास नगर जितेंद्र महाजन
65 सीलमपुर कौशल मिश्रा
66 गोंडा साहिब सिंह चौहान
67 बाबरपुर नरेश गौर
68 गोकुलपुरी रंजीत कश्यप
70 करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट

कोई टिप्पणी नहीं: