केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2013

केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद.


 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार को केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने डेढ़ सौ लोगों की मौजूदगी में छह घंटे के पूजा पाठ के बाद कपाट बंद करने की रस्म पूरी की। समाधि पूजा के दौरान शिवलिंग को करीब एक क्विंटल भस्म लगाई गई। इसे नासिक से महामंडलेश्वर स्वामी समविदानंद लेकर आए थे। 


कपाट बंद किए जाने से पहले यह पूजा की जाती है। सर्दी के महीनों में यह धाम बर्फ से ढक जाता है और यहां तक पहुंचना मुश्किल रहता है। इस बार कपाट बंद होने की रस्म देखने कई श्रद्धालु भी जुटे थे, जिनमें कई विदेश से आए हुए थे। इस दौरान बर्फीली हवा और बर्फबारी होती रही। इसके बाद उत्सव डोली के रूप में जाने जाने वाली शिव की एक प्रतिमूर्ति को पालकी में सवार करके ऊखीमठ ले जाया गया। मंगलवार को ही यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी बंद किए जाने हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: