पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट के सिलसिले में बोकारो की एक छात्रा की तलाश किए जाने संबंधी खबरों के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कहा कि वह अभी कुछ और संदिग्धों की जांच करेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ और संदिग्धों की जांच की जानी है, लेकिन अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि एनआईए पटना और बोधगया में हुए ब्लास्ट के सिलसिले में बोकारो की एक छात्रा की तलाश कर रही है।
एनआईए ने 30 अक्टूबर को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 27 अक्टूबर को पटना में इम्तियाज अंसारी को तथा रांची में उज्जैर अहमद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जगहों पर छापे मारने में झारखंड पुलिस एनआईए की मदद कर रही है। उन्होंने कल एक व्यक्ति की तलाश में रांची के बाहरी इलाके में चकला गांव में छापा मारा था। इस व्यक्ति के नाम से हिन्दपीरी में उस लॉज में एक कमरा बुक था जहां से पुलिस को टाइमर वाले नौ बम, डिटोनेटर और जिलेटिन सोमवार को मिले थे। बोधगया विस्फोट मामलों की जांच भी एनआईए कर रही है। इस साल जुलाई में हुए इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें