दिल्ली व्यापार मेले का उद्घाटन प्रणब मुखर्जी करेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

दिल्ली व्यापार मेले का उद्घाटन प्रणब मुखर्जी करेंगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने वाले 33वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। मेले में इस बार जापान भागीदार देश और बिहार भागीदार राज्य के तौर पर भाग लेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका फोकस देश और ओडिशा फोकस राज्य होगा।

दुनिया के बड़े व्यापार मेलों में से एक आईआईटीएफ 2013 की मुख्य विषय वस्तु समावेशी विकास रखा गया है। इस बार देश दुनिया के 6,000 से कुछ अधिक प्रदर्शक अपने नये उत्पाद और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करेंगे। वैश्विक मंदी, विशेषकर यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित देशों में छाई मंदी का असर व्यापार मेले पर भी दिखेगा। ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका जैसे देशों से मेले में भागीदारी न के बराबर होगी।

व्यापार मेले की आयोजक संस्था इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रीता मेनन ने गुरुवार को यहां आईआईटीएफ 2013 के बारे में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 21 देशों के करीब 260 प्रदर्शक मेले में भाग लेंगे। चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान सहित नौ देशों की भागीदारी राष्ट्रीय स्तर के मंडप में होगी, जबकि कनाडा, चेक गणराज्य, हांगकांग, इटली, थाइलैंड, नेपाल और म्यांमा का प्रतिनिधित्व उनकी कंपनियों के स्तर पर होगा।
इसके अलावा 31 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के अपने मंडप होंगे, जिनमें राज्य के प्रमुख उद्योग समूह, कंपनियां और कलाकार तथा उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा। केन्द्र सरकार के 30 मंत्रालयों और विभागों के भी अपने पैवेलियन होंगे। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम हर साल की तरह लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिये टेकमार्ट का आयोजन करेगा। खादी ग्रामोद्योग, हुडको, जूट बोर्ड और ग्रामीण विकास मंत्रालय का कपार्ट मंडल विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: