कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को जवाब भेजा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को जवाब भेजा.

चार दिन की मोहलत के बाद आज मुजफ्फरनगर दंगों पर विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ई−मेल के जरिये चुनाव आयोग को जवाब भेजा है। दरअसल चुनाव आयोग ने राहुल के विवादित भाषण के संबंध में उन्हें नोटिस भेजा था।

राहुल ने कहा, उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया, बल्कि पार्टी की विचारधारा को सामने रखा था, जिसमें कुछ गलत नहीं है। वैसे, राहुल गांधी को 4 नवंबर तक इस नोटिस का जवाब देना था, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ दिनों का समय मांगा था। आज जवाब देने का अंतिम दिन था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक भाषण में कहा था कि मुझफ्फरनगर दंगों के पीड़ित युवकों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने संपर्क किया है, जिसके बाद बीजेपी ने इस बात की चुनाव आयोग से शिकायत की थी। राहुल का जवाब आयोग द्वारा तय किए गए 11.30 बजे तक की समय सीमा से कुछ देर पहले एक सीलबंद लिफाफे में मुख्य चुनाव आयुक्त तक पहुंचा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में चुनाव आयोग राहुल गांधी के जवाब पर विचार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: