तहलका की प्रबंधन संपादक शोमा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शोमा पर सेक्स स्कैंडल में फंसे तरुण तेजपाल को बचाने के आरोप लग रहे हैं। उनपर तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश के भी आरोप लगे हैं। इस मसले पर शोमा ने कहा है कि मामले को दबाने के या पीड़ित एवं उसके परिवार को धमकाने का के आरोपों से मैं दुखी हूं।
सुबह 6 बजे के करीब भेजे गए अपने इस्तीफे में शोमा ने कहा है, 'तहलका से जुड़े लोगों के लिए मौजूदा वक्त काफी कठिन है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मैंने कुछ कदम उठाए थे। मेरी समझ के मुताबिक, मैंने तुरंत कार्रवाई की और एक महिला व अपनी सहमकर्मी के साथ एकजुटता दिखाई।'
तेजपाल को बचाने और मामले को दबाने की कोशिश के आरोपों को खारिज करते हुए शोमा ने मेल में लिखा है, 'उस समय जो तुरंत किया जा सकता था किया गया। इसके बाद मामले की जांच के लिए ऐंटि-सेक्शुअल हरासमेंट कमिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। मामला सामने आने के बाद कदम उठाने के लिए हमें दो ही दिन मिले थे उसके बाद स्टोरी प्रेस में आ गई। उसके बाद आधे-अधूरे तथ्यों और चुनिंद हिस्सों के लीक होने की वजह से यह मामला तूल पकड़ता गया।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें