अपनी जूनियर पत्रकार पर यौन हमले के आरोपी तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को गिरफ्तार करने गोवा पुलिस की टीम आज सुबह उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले. पुलिस ने उनकी पत्नी गीतन बत्रा से तेजपाल के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस की टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा.
इससे पहले गुरुवार को गोवा पुलिस ने तेजपाल को और अधिक समय देने से इनकार कर दिया था. तेजपाल ने एक फैक्स भेजकर शुक्रवार को गोवा सीआईडी क्राइम ब्रांच ऑफिस में जांच के लिए हाजिर होने की बात कही थी. गुरुवार की दोपहर उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत याचिका भी वापस ले ली थी. उन्हें दोपहर तीन बजे तक पणजी में पूछताछ के लिए पेश होने की डेडलाइन दी गई थी. लेकिन वह पेश नहीं हुए.
गोवा पुलिस के उप महानिरीक्षक ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि जांच अधिकारी ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तेजपाल को और अधिक समय देने से इंकार कर दिया. वह कानून के हिसाब से काम कर रही है. मिश्रा ने तेजपाल की इस दलील को खारिज कर दिया कि समन में उनको दिल्ली से गोवा पहुंचने में लगने वाले समय का ध्यान नहीं रखा गया. इससे पहले तेजपाल दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को दायर अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली. उनके वकील ने कहा कि वह उपयुक्त अदालत में अपील करेंगे. वहीं गोवा पुलिस ने गैर जमानती वारंट के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी दी है. आज अदालत तेजपाल के खिलाफ वारंट जारी कर सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें