अदालत ने उस याचिका पर पूर्व सेनाध्यक्ष वी के सिंह को नोटिस जारी किया है जिसमें पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने मानहानि मामले में पूर्व सेना प्रमुख की जमानत रद्द किए जाने की मांग की है। तेजिंदर ने अपनी याचिका में पूर्व सेना प्रमुख और 4 अन्य सैन्य अधिकारियों को आपराधिक मानहानि मामले में दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है। मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट जय थरेजा ने कहा कि इस मामले में 9 दिसंबर को वी. के. सिंह के वकील की मौजूदगी में सुनवाई की जाएगी।
तेजिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि पूर्व सेना प्रमुख ने हाल में जारी अपनी किताब में उनके खिलाफ कई अपमानजनक आरोप लगाए हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि सेना ने पिछले साल 5 मार्च को जारी प्रेस रिलीज में आरोप लगाए थे कि 600 ट्रकों के समझौते को मंजूरी देने के लिए उन्होंने 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की थी। तेजिंदर ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें