मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में गुरुवार देर रात आग लग गई। इसमें कई सरकारी दफ्तर मौजूद हैं। लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात लगभग साढेम् बारह बजे विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। इस मंजिल पर ग्रामीण पंचायत व विकास एवं ग्रामीण अभियांत्रिकी व विकास आयुक्त का कार्यालय है। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। रात एक बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक दमकल की लगभग 30 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं, और आग पर काबू पा लिया गया।
हादसे में दूसरी मंजिल के कार्यालयों में रखी फाइलें और कंप्यूटर जलकर खाक हो गए। बताया गया है कि इमारत की दूसरी मंजिल में जब आग लगी तब चौकीदार मोहन वहां मौजूद था, और वह आग से घिर गया था। उसने सरकारी भवन में आग लगने की सूचना परिजनों के जरिए पुलिस व दमकल विभाग को दी। उसके बाद दमकल वाहन और पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा। मोहन को सुरक्षित बचा लिया गया और शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस व जांच दल ने शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मंत्रालय की इमारत के करीब बने रद्दी के गोदाम में भी आग लगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें