तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 01 नवम्बर 2013 को जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र जमा करना प्रारंभ हो गया है। 01 एवं 02 नवम्बर को किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं कराया गया था। तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के तीसरे दिन आज 04 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा एवं कटंगी से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया है। जबकि आज वारासिवनी से दो एवं बालाघाट से एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। आज 4 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. योगेन्द्र निर्मल एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम कुमार नगपुरे द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है। विधानसभा क्षेत्र बालाघाट से निर्दलीय प्रत्याशी रामचरण लिल्हारे द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर 2013 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 9 नवम्बर को किया जायेगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहते है वे 11 नवम्बर को अपने नाम ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 11 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। आवश्यक होने पर 25 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा। अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 8 दिसम्बर 2013 को की जायेगी।
कार्यपालन यंत्री सुभाष पटेल को निर्वाचन कार्य से पृथक रखने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने बैनगंगा संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पटेल को विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं सौंपने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही कार्यपालन यंत्री श्री पटेल की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये है, जिससे इनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जा सके। उल्लेखनीय है कि कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पटेल द्वारा निर्वाचन को प्रभावित किये जाने की सभांवना व्यक्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत प्रस्तुत की गई थी। इस शिकायत की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त आदेश दिया गया है।
मतदान केन्द्रों में बनाये जायेंगें वोटिंग कम्पार्टमेंट, वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाने 7 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित
आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के 1340 मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाने इच्छुक व्यक्तियों से 7 नवम्बर 2013 तक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा 7 नवम्बर को शाम 5 बजे खोली जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों पर 21 इंच लंबाई, चौडाई एवं उंचाई के आकार का वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया जाना है। निविदा में वोटिंग कम्पार्टमेंट के लिए 2.7 एम.एम. के पोली प्रोपलिन मटेरियल एवं गत्ते (कार्ड बोर्ड) का अलग-अलग मूल्य दर्शाना होगा। निविदाकार को 10 हजार रु. की धरोहर राशि जमा कराना होगा। निविदा की शर्तों एवं विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। निविदा 7 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराई जा सकती है। निविदा उसी दिन शाम 5 बजे खोली जायेगी।
सरकारी अमले को चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहने की हिदायत, कत्तव्यों में लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को निष्पक्ष रहकर अपनेर् कत्तव्यों के निर्वहन की हिदायत दी गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश भी जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहना चाहिए। वे किसी को यह महसूस न होने दें कि वे निष्पक्ष नहीं हैं। जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास होना चाहिए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी शंका हो सके कि वे किसी दल एवं उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारियों को किसी प्रकार के चुनाव अभियान एवं प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए। उन्हें यह भी देखना चाहिए कि सरकार में उनकी हैसियत या उनके प्रदत्त अधिकारों का लाभ कोई दल या उम्मीदवार न ले सकें। निर्देशों में कहा गया है कि किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन के लिए कार्य करना मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत है। निर्देशों के माध्यम से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28(क) का की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। इसमें कहा गया है कि चुनाव संचालन के लिए नियोजित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी तथा राज्य सरकार द्वारा पदाभित पुलिस अधिकारी निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जायेंगे और वे उस समय तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे। निर्वाचन अवधि के दौरान निर्वाचन डयूटी पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों और पुलिस के विरूध्द कर्त्तव्यों में लापरवाही बरतने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
विधान सभा चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, 156 अधिकारियों को दी गई विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां
आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक एंव पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है । इसी कड़ी में जिले के 1340 मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है । कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने इस संबंध में बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए इस बार कोई भी जोनल अधिकारी नियुक्त नही किया जा रहा है । इस बार चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जा रहे है जो जोनल अधिकारी का कार्य भी संपादित करेगें । जिले के 1340 मतदान केन्द्रों के लिए 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है । विभिन्न विभागों के इन अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गई है । विधान सभा क्षेत्र बैहर के लिए 30 , लांजी के लिए 27, परसवाडा के लिए 31, बालाघाट के लिए 26 , वारासिवनी के लिए 22 तथा कटंगी के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है । विधान सभा क्षेत्र बैहर के लिए ग्रामीण सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक श्री के. एस वर्मा , उपयंत्री दिनेश डहाटे, कृषि विभाग के सहायक यंत्री श्री अमित पांडे, पशुपालन विभाग के अनिल कुमार खरे, उपयंत्री नासिर हसन कुरैशी, सी.टी. ओ. वी. के. शर्मा, सहायकयंत्री प्रेमसिंह दांगी, कार्यपालन यंत्री उदय सिह परते, सहायक यंत्री चन्द्रशेखर धुर्वे, के. एस. उइके, उपयंत्री श्याम बिहारी श्रीवास्तव, यमुना प्रसाद संनोडिया, बी. एस. अड़मे, एस. आर. नेवारे, पिन्टू जामोद, सहायक यंत्री शिवराज सिंह बास्के, नवीन कुमार गौर, राजेश परसुराम धामगे, उपयंत्री कुंवरलाल डोंगरे, उप पंजीयक जी. एस. डहरिया, पशुचिकित्सक अरूण कुमार नेमा, महाप्रबंधक वी. के. रामजे, मेनेजर आर.सी. अमुले, मनोज अहिरवार, उपयंत्री विजय कुमार लूथरा, कुंवरलाल, सत्येन्द्र कुमार विजन, जे. पी. गौतम, कार्यपालन यंत्री हेमसिंह सरयाम एंव उपयंत्री विजय राव रावतकर को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र लांजी के लिए कृषि विभाग के चैतराज गौर, उपयंत्री रामचन्द्र तिरपुड़े, रामप्रसाद अग्रवाल, आर. डी. बामने, मोहम्मद रज्जाक खान, सहायकयंत्री रविशंकर डहरिया, पशुचिकित्सक निरज पुरी, घनश्याम परते, आशिष कुमार वैद्य, उपयंत्री दिलीप कुमार मिश्रा, अनंतराम थैरकर, ए.डी. शर्मा, गणेश कुमार मेश्राम, आनंद मोहन सुनेरी, व्याख्याता एम.एस. मरकाम, प्रवीण कुमार कोसले, प्रवीण श्रीवास्तव, भूपेन्द्र ब्रम्हे, पी. के.मेश्राम, एस. डी. ओ. पी.सी. मेश्राम, महाप्रबंधक पतिराज सिंह चौहान, वन विभाग के बी. एल. भगत, उपयंत्री गजांनंद श्रीनाग, कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार गुप्ता, सहायक यंत्री थानसिंह शिंदे, उद्यान विभाग के चितौर सिंह बिसेन, कृषि विभाग के राकेश कुमार मिश्रा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री जे. एस. सोंधी, उपयंत्री केहर सिंह इनवाती, सहायक प्रबंधक ए.एस. परिहार, सहायक यंत्री प्रमोद तिवारी, उपयंत्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, कृषि विभाग के पूरनलाल कोरी, सिंचाई विभाग के सालिक कुमार भलावी, सहायक यंत्री सुखदेव सिंह ठाकुर, सहायक प्राध्यापक चुरामन चौरे, गोविंद सिरसाठे, अनिल पंचारिया, रत्नेश खरे, पशुचिकित्सक योगेंन्द्र कुमार घोड़ेश्वर, विजय मानेश्वर, मिनेश मेश्राम, अशोक कुमार अग्रवाल, कृषि विभाग के अजय अग्रवाल, उपयंत्री जे.पी. जंघेले, महेश कुमार जानी, परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा, एस. डी. ओ. रमेश कुमार उइके, उपयंत्री आर. एस. ठाकुर, आर. आर. देशमुख, एल. एल वासनिक, के. के. दुबे, ललित कुमार निगम, सहायक यंत्री रंजन सिंह ठाकुर, द्वारका प्रसाद मंगोरे, कृषि वैज्ञानिक सत्येन्द्र कुमार, महाप्रबंधक के. एस. वर्मा एंव कार्यपालन यंत्री आर. के. राजंगी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र बालाघाट के लिए उप यंत्री प्रेमराज हरिनखेड़े, राजेन्द्र कुमार मेश्राम, कार्यपालन यंत्री सुनील कुमार सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी मनोज अहिरवार, एस. डी. ओ. वसीम खान, सहायक प्रबंधक आर. के. कौशले, सहायक यंत्री एम. के. पौनीकर, के. पी. कूजूर, यशवंत घोरमारे, प्रदीप गांधी, रोजगार अधिकारी विनोद कुमार सदाफल, कार्यपालन यंत्री रामप्रकाश कुमार, श्री उदय भानसिंह परिहार, कृषि विभाग के एस. एस. मरावी, श्री बी. एल. बिलैया, कार्यपालन यंत्री प्रकाश गरेवाल,सुभाष पटेल, उप संचालक आर. के. राय, सहायक यंत्री ए. ए. विखलदेकर, जिला पंचायत के. एस. अमुले, उघोग केन्द्र के एम. के. कोरी, वी. के. शर्मा, सहायक यंत्री घनश्याम मरावी, जियालाल ठाकरे, आर. एम. साहू एंव प्रेमसिह डांगी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र वारासिवनी के लिए सहायक प्राध्यापक ए. सी. तिवारी, अरविन्द वासनिक, राकेश पटले, विनोद कुमार ऐडे, एन. एम. कुरैशी,सहायक यंत्री अनिल कुमार जैन, वन विभाग के एम. एस.श्रीवास्तव, प्रमेन्द्र देशमुख, हाथ्रकरघा के राहुल कुमार बासल, उपयंत्री आर. एस. गादे, पशुचिकित्सक प्रफुल्ल मून, उपयंत्री संजय नेमा, रमेश कुमार गोहे, सहायक यंत्री आर. एल. कोकोटे, जिला पंचायत के निशंत कोल, असिम अब्राहम, वन विभाग के टी. बी. पांडे, सहायक प्रबंधक एन. के. डेहरिया, सी. एम. हिरकने, प्राचार्य सुखराम सिंह परस्ते, परियोजना अधिकारी श्याम सिंह ठाकुर एंव उपयंत्री गणेश कुमार चौकसे को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र कटंगी के लिए उपयंत्री सोहन लाल भिमटे, रंगलाल गजभिये, आई. जें.एस. ठाकुर, विक्रम सिंह सोंलकी, आर. के. कुमरे, बुधसेन सैयाम, सहायक यंत्री अनिरूध्द गजभे, धनराज रामटेके, परियोजना अधिकारी देवेन्द्र यादव, सहायक यंत्री आर. के. गजभिये, विकास सस्तिया, परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र राणाडे, कार्यपालन यंत्री फनिन्द्र कुमार भिमटे, सहायक यंत्री दामोदर वाडियों, सहायक प्राध्यापक रामकृष्ण त्रिवेदी, योगेन्द्र विजयवार, आर. एन. झारिया, तेजेन्द्र सिंह शिव, प्रशांत डहाटे एंव श्री सदनलाल कठौते को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के लिए मीडिया राष्ट्रीय पुरस्कार
- इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार 2013 देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रविष्टि आमंत्रित की गई हैं। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 पर दिए जायेंगे। इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं। पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां देने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2013 तय की गई है। निर्वाचन आयोग ने प्रविष्टियों पर मीडिया समूह का नाम, पता, टेलीफोन नंबर, फैक्स व ईमेल आईडी अंकित करने कहा है। प्रविष्टियां राहुल शर्मा, अवर सचिव (मीडिया) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक नगर, नई दिल्ली के पते पर भेजी जा सकती हैं। पुरस्कार के संबंध में अन्य जानकारी फोन नंबर- 011-2305270 पर भी प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल ने मापदंड भी तय किए हैं। इसमें अभियान की गुणवत्ता, कव्हरेज का क्षेत्र, जनता पर प्रभाव का प्रमाण प्रमुख है। हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य किसी भाषा में दी गई प्रविष्टियों के साथ उसका अंग्रेजी भाषा में अनुवाद संलग्न करना होगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए अभियान की सीडी अथवा डीवीडी एवं प्रसारण अवधि देना होगी।
मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 9 स्थानो पर शिविरो का आयोजन
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू नवम्बर माह में मोतियांबिंद के आपरेशन के लिए जिले के विभिन्न 9 स्थानो पर नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है । इन शिविरों में नेत्र रोगियों की जांच कर मोतियांबिंद के मरीजो का पता लगाया जायेगा और आपरेशन कर उनकी आंखों में लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा. के. के. खोसला ने बताया कि आगामी 11 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाडा, 15 नवम्बर को सामु. स्वा. केन्द्र बिरसा,16 नवम्बर को जिला चिकित्सालय बालाघाट, 18 एंव 19 नवम्बर को सामु. स्वा. केन्द्र कटंगी, 20 को लांजी , 21 को खैरलांजी, 28 को किरनापुर, 29 को लालबर्रा एंव 20 नवम्बर को सिविल अस्पताल वारासिवनी में नेत्र शिविर लगाया जायेगा । इन शिविरो में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की जायेगी । नेत्र शिविरो में अधिक से अधिक मोतियांबिंद के आपरेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, आशा कार्यकर्ता एंव आंगनबाडी कार्यकर्ता को मोतियांबिंद के संभावित मरीजो को नेत्र शिविर में लेकर आने कहा गया है । इन शिविरों में मोतियांबिंद के मरीजो की आखों का नि:शुल्क आपरेशन कर उसमें लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा।
नवम्बर माह में 105 नसबंदी शिविरो का आयोजन
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू नवम्बर माह में 105 नसबंदी शिविरो के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है । इनमे से 69 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 36 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेगें । इन शिविरो में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी आपरेशन किये जायेगें । मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा. के. के. खोसला ने बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 6 नवम्बर को कटंगी, किरनापुर, 7 नवम्बर को खैरलांजी, बिरसा, 8 नवम्बर को लालबर्रा, बैहर, वारासिवनी, 9 नवम्बर को परसवाडा, लामता, 10 को लांजी, 11 नवम्बर को डोगरमाली, उकवा, 12 को कचनारी, 13 को वारासिवनी, लांजी, 14 को किरनापुर, खैरलांजी, तिरोडी, 15 को परसवाडा, लामता, कटंगी, 16 को लालबर्रा, भानेगांव, बिरसा, 17 को बैहर, कचनारी, 18 को वारासिवनी, हटटा, लांजी, 19 को दमोह तथा 20 नवम्बर को लालबर्रा, खैरलांजी व रामपायली में शिविर लगाया जायेगा । महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 21 नवम्बर को किरनापुर, बिरसा, भडेंरी, 22 को कटंगी, मिरगपुर, उकवा, 23 को लामता, परसवाडा , भानेगांव, 24 को लालबर्रा, वारासिवनी, 25 को लांजी, मोहगांव, हटटा, 26 को डोगरमाली, मंडई, 27 को किरनापुर, तिरोडी , बैहर, 28 को वारासिवनी, खैरलाजी, बिरसा, 29 को लामता, परसवाडा, किरनापुर तथा 30 नवम्बर को लालबर्रा, कटंगी, लांजी व सोनगुडडा में शिविर लगाया जायेगा । पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 7 नवम्बर को बिरसा, 8 को लालबर्रा, वारासिवनी व बैहर, 9 को परसवाडा व लामता, 10 को लांजी, 13 को वारासिवनी व लांजी, 15 को परसवाडा व लामता, 16 को लालबर्रा व बिरसा, 17 को बैहर व कचनारी, 18 को वारासिवनी, 20 को लालबर्रा, 21 को बिरसा, भंडेरी, 23 को लामता व परसवाडा, 24 को लालबर्रा, वारासिवनी, 25 को लांजी, 28 को वारासिवनी, बिरसा, 29 को लामता , परसवाडा तथा 30 नवम्बर को लालबर्रा व लांजी में शिविर लगाया जायेगा । महिलाओं एंव पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार को शिविर लगाया जायेगा । इन सभी शिविरो में विशेषज्ञ संर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें