केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दीनू सोलंकी को आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "जूनागढ़ से भाजपा सांसद सोलंकी से नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में अमित जेठवा हत्या मामले के संबंध में सात घंटे तक पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पर्यावरण के लिए काम करने वाले जेठवा की गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर 20 जुलाई, 2010 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जेठवा ने गुजरात के गिर जंगलों में अवैध खनन के खिलाफ आरटीआई के तहत सूचना मांगने के लिए अनेक आवेदन किए थे तथा एक जनहित याचिका भी दायर की थी।
गुजरात पुलिस ने इसी मामले में सोलंकी के भतीजे शिवा सहित पांच अन्य व्यक्तियों को पहले ही जेल भेज दिया है। जेठवा के परिवार वालों का दावा है कि सोलंकी ने ही जेठवा की हत्या की साजिश रची थी। गुजरात पुलिस ने हालांकि सोलंकी को क्लीन चिट दे दी थी। बाद में गुजरात उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने 25 सितंबर, 2012 को मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें