नौकरानी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाली बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति और सांसद की मुसीबतें और बढ़ने वाली है। दोनों ने घर की एक और नौकरानी मीना पर जुल्म ढाए हैं। नौकरानी राखी की मौत के बाद मीना को जागृति ने उसके रिश्तेदार के पास भेज दिया था। ताकि पुलिस को उसका पता न चल सके। पुलिस ने मीना को बरामद कर हॉस्पीटल में भर्ती कराया है।
जब पुलिस ने मीना को खोजा तो उसकी हालत ऐसी थी कि मीना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीना ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उसके शरीर पर प्रेस से जलाए जाने के निशान थे। मीना के हाथ-पैर और पीठ पर भी चोट के निशान हैं। मीना ने मजिस्ट्रेट को बताया कि सांसद की पत्नी जागृति लोहे की रॉड से नौकरों की पिटाई करती थीं। मीना ने जब धनंजय को बताया तो उसने कहा- ये ठीक है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जागृति नाबालिग नौकरानी को नहाते वक्त देखती थी। राखी की मौत के बाद सांसद धनंजय ने उसे चुप रहने की धमकी दी थी। धनंजय ने ही मीना को रिश्तेदार के घर भिजवाया था।
मीना सरदार ने धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने ये बयान दिए हैं। मीना के खुलासे के बाद अब दिल्ली पुलिस सांसद और उसकी पत्नी के खिलाफ पास्को के तहत भी केस दर्ज करने की सोच रही है। पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बाद दोनों को जमानत मिलनी मुश्किल हो जाएगी। मीना का ये खुलासा बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की मुश्किल इसलिए भी बढ़ाएगा क्योंकि अब तक वो अदालत में यही तर्क देते आ रहे हैं कि वो नौकरों के साथ पत्नी का क्रूर बर्ताव देखकर ही पत्नी जागृति से तलाक लेना चाहते थे। गौरतलब है कि घरेलू नौकरानी की हत्या मामले में जौनपुर से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कल दोनों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें