छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 नवंबर 2013

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी


motilal vora
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस के घोषणापत्र में पार्टी द्वारा कई दावे किए गए हैं। इसमें सभी क्षेत्रों और सभी तबके के लोगों का खयाल रखा गया है। 

घोषणा पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षाकर्मियों के लिए समान काम समान वेतन व्यवस्था लागू की जाएगी। आम लोगों की राय से प्रदेश के विकास हेतु दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जाएंगी। यह घोषणापत्र प्रदेश के चार अलग-अलग जगहों पर भी प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जारी किए हैं।

कांग्रेस के घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु : 

1. धान का समर्थन मूल्य 2000 रुपये किया जाएगा।

2. बस्तर से पलायन रोकने के लिए विकास योजना बनाई जाएगी।

3. बिजली की बढ़ी हुई दरों में कमी की जाएगी।

4. किसान की मर्जी के बिना जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।

5. प्रदेश में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा।

6. मीडियाकर्मियों के लिए दुर्घटना राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।

7. हाथियों से जनहानि पर पांच लाख रुपए का मुआवजा।

कोई टिप्पणी नहीं: