स्थैतिक निगरानी दल द्वारा बियर एवं शराब जप्त
छतरपुर/05 नवंबर/म0प्र0विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित स्थैतिक निगरानी दल द्वारा 4 नवंबर को छतरपुर-झांसी रोड पर स्थित फाॅरेस्ट चेक पोस्ट, अलीपुरा में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से दो पेटी बियर एवं मैकडाॅवेल कंपनी की एक पेटी शराब जप्त की गई है। आरोपियों में अलीपुरा निवासी राहुल राय तनय किशोरी लाल राय एवं करैरा जिला शिवपुरी निवासी राकेश राय तनय रामनाथ राय शामिल हैं। जप्त बियर एवं शराब का बाजार मूल्य 5 हजार रूपये आंका गया है। जप्ती पश्चात् शराब एवं बीयर को अलीपुरा थाना के सहायक उप निरीक्षक यू एस शुक्ला के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अब तक 4 उम्मीदवारों ने भरे नाम निर्देशन पत्र
छतरपुर/05 नवंबर/जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किये हैं। इस प्रकार 1 नवंबर से अब तक कुल 4 अभ्यर्थियों ने विधानसभा निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा कराये हैं। 4 नवंबर को राजनगर विधानसभा हेतु अभ्यर्थी रामप्रसाद तनय रामचरण, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामपुर, पोस्ट सटई, तहसील राजनगर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, राजनगर में जमा किया है। इसी प्रकार बिजावर विधानसभा के लिये अंजना गुप्ता पति महेन्द्र कुमार गुप्ता, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम एवं पोस्ट ईशानगर तहसील छतरपुर ने बहुजन समाज पार्टी तथा सुखलाल कुशवाहा तनय सिल्ली कुशवाहा, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर-कुर्रा, पोस्ट बिहटा, तहसील बिजावर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है, जबकि शेष 4 विधानसभा क्षेत्रों महाराजपुर, चंदला, छतरपुर एवं मलहरा में 4 नवंबर की स्थिति में एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुये हैं।
निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं की जानकारी उपलब्ध कराई
छतरपुर/05 नवंबर/पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव में विगत् 8 अक्टूबर को मतदान-एक नैतिक कत्र्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में क्रमशः मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्र शिवदत्त शुक्ला, मैकेनिकल अंतिम वर्ष की छात्रा पूजा यादव एवं सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा मोहिनी साहू शामिल रहीं। पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव के प्राचार्य ने चयनित छात्र-छात्राओं की सूची आवश्यक कार्यवाही हेतु महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर की सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी डाॅ. अर्चना शर्मा को सौंपी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें