भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 11 नवंबर को
छतरपुर/06 नवंबर/जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवायें एवं आश्रितों हेतु नवंबर माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 11 नवंबर 2013 को प्रातः 11ः00 बजे से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय, छतरपुर में आयोजित किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों से अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की है।
डाक मतपत्र सुविधा का लाभ उठाने की अपील
छतरपुर/06 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के दृष्टिगत् निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये डाकमतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। डाक मतपत्र हेतु कार्यपालन यंत्री, पीएचई कार्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित कर ईई, पीएचई श्री प्रवीण कुमार गुरू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अधिकारी-कर्मचारी फाॅर्म-12 में आवेदन प्रस्तुत कर डाक मतपत्र प्राप्त कर सकते हैं। नोडल अधिकारी श्री गुरू ने निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों से डाक मतपत्र के लिये शीघ्र आवेदन करने की अपील करते हुये जानकारी दी है कि डाक मतपत्र के लिये अब तक 1 हजार 866 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसमें अन्य जिलों से संबंधित 95 आवेदन भी प्राप्त हुये हैं, जिसमें सतना के 2, विदिशा के 1, सीधी के 2, सिवनी के 2, राजगढ़ के 1, धार के 2, मुरैना के 1, छिंदवाड़ा के 1, मंडला के 1, बालाघाट के 1, दतिया के 3, ग्वालियर के 3, रीवा के 4, सागर के 13, दमोह के 6, पन्ना के 15 एवं टीकमगढ़ के 37 आवेदन प्राप्त हुये हैं। अन्य जिलों के आवेदन संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है, जो कि संबंधित जिले से डाक द्वारा प्राप्त होंगे।
मतदान केंद्रों की सूची का मूल्य निर्धारित
छतरपुर/06 नवंबर/जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गये 1272 मतदान केंद्रों की सूची का सेट 66 रूपये में जिला निर्वाचन कार्यालय से विक्रय किया जायेगा। सूची क्रय हेतु निर्धारित शीर्ष में राशि जमा कर चालान की मूल प्रति जमा करने पर समस्त 1272 मतदान केंद्रों की सूची प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त महाराजपुर विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्रों की सूची प्राप्त करने हेतु 9 रूपये, चंदला हेतु 11 रूपये, राजनगर हेतु 10 रूपये, छतरपुर हेतु 12 रूपये, बिजावर हेतु 11 रूपये एवं मलहरा विधानसभा में स्थापित किये गये मतदान केंद्रों की सूची 13 रूपये जमा कर प्राप्त की जा सकती है।
5 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र
छतरपुर/06 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य जारी है। इसी क्रम में बुधवार को महाराजपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से मानवेन्द्र सिंह ने अपना पर्चा भरा। इसी प्रकार राजनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बाला प्रसाद पटेल, बिजावर में भारतीय जनता पार्टी से राधे श्याम एवं मलहरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से पहलवान सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नारायण ने पर्चा दाखिल किया। छतरपुर विधानसभा हेतु अब तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें