फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विक्रय मूल्य निर्धारित
छतरपुर/07 नवंबर/जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय में विक्रय हेतु उपलब्ध है। निर्वाचक नामावली सूची का सेट निर्धारित शीर्ष में राशि जमा कर चालान की मूल प्रति जमा करने पर प्राप्त किया जा सकता है। महाराजपुर विधानसभा की फोटो निर्वाचक नामावली प्राप्त करने के लिये 9 हजार 243 रूपये, चंदला हेतु 9 हजार 670 रूपये, राजनगर हेतु 9 हजार 677 रूपये, छतरपुर हेतु 9 हजार 49 रूपये, बिजावर हेतु 8 हजार 997 रूपये एवं मलहरा विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्राप्त करने के लिये 9 हजार 476 रूपये का शुल्क चालान के माध्यम से जमा करना होगा।
जिला स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट में संचालित
छतरपुर/07 नवंबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के सफल संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सह शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल कक्ष क्रमांक-10 में स्थापित कंट्रोल रूम के लिये तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। जिसके तहत प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे की पाली में जाहिर सिंह, अरविंद कुमार खरे, नंद कुमार खरे एवं सोनू रैकवार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे की पाली में महेन्द्र कुमार सक्सेना, अनवर अहमद सिद्दीकी, राहत उल्ला खान एवं रामप्रसाद रैकवार तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की पाली में अजय मोहन सक्सेना, अशोक कुमार खरे, नंद कुमार मौर्य एवं रामकुमार खरे की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कंट्रोल रूम व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक अनिल खरे एवं राज बहादुर खरे को बनाया गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी कंट्रोल रूम में वरिष्ठ कार्यालयों अथवा अधीनस्थ कार्यालयों से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषण करने के साथ ही सूचना विवरण हेतु रजिस्टर संधारित करेंगे।
अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी
छतरपुर/07 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के दृष्टिगत् आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा 1 से 6 नवंबर के मध्य विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर 9 अवैध मदिरा विक्रेताओं से 8 हजार 200 रूपये मूल्य की मदिरा जप्त कर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिसके तहत भगवां में हीरालाल राय से 48 पाव देशी मदिरा सादा एवं 7 बोतल बीयर, घुवारा में शब्बीर खान से 7 बोतल बीयर, मझगुवां में सीता देवी से 27 पाव देशी मदिरा सादा, गुलगंज में सुनीता देवी से 14 पाव देशी मदिरा सादा एवं 5 बोतल बीयर, कंजरपुर-बिजावर में सविता देवी एवं वर्षा से 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ग्राम देवपुर में कृष्ण प्रताप सिंह से देशी मदिरा मसाला के 20 पाव, ग्राम सुनौटी में राजेश यादव से सादा देशी मदिरा के 30 पाव एवं ग्राम गहरवार में अरविंद सिंह से 16 पाव देशी सादा मदिरा जप्त की गई है। इसके अतिरिक्त और 9 स्थानों पर भी छापामार कार्यवाही की गई थी, किंतु वहां से किसी भी प्रकार का मदिरा विक्रय होना नहीं पाया गया। सहायक आबकारी आयुक्त श्री पी एल राकेश ने आमजन से अपील करते हुये कहा है कि कि अवैध मदिरा बिक्री संबंधी सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर अवश्य दें।
चंदला विधानसभा के प्रेक्षक ने ली बैठक, शांतिपूर्वक चुनाव कराने के दिये निर्देश
छतरपुर/07 नवंबर/जिले में चंदला विधानसभा के प्रेक्षक श्री विजय कुमार का आगमन हो गया है। उन्होंने चंदला के विश्राम गृह में पहुंचकर निर्वाचन के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी लवकुशनगर की बैठक ली। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के निर्देश दिये।
मिलने का समय
अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर एवं रिटर्निंग अधिकारी चंदला विधानसभा श्री हेम करण धुर्वे ने बताया कि प्रेक्षक श्री विजय कुमार द्वारा आम जनता से मिलने का समय शाम 4 से 6 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, लवकुशनगर में निर्धारित किया गया है। प्रेक्षक श्री कुमार से सम्पर्क स्थापित करने के लिये चंदला विश्राम गृह के दूरभाष क्रमांक 07687-251860 एवं उनके मोबाइल नंबर 9425141137 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें