दिल्ली की एक अदालत ने समाचार पोर्टल मीडिया सरकार के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी की आपराधिक मानहानि शिकायत पर विचार करने के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की। यह शिकायत आप के कुछ प्रत्याशियों के कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से धन लेने के मामले में संपादित किये गये वीडियो जारी किये जाने के खिलाफ की गयी है।
आप की मानहानि शिकायत मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष सुनवायी के लिए आयी। उन्होंने कहा कि वह कार्यवाही आगे बढ़ाने से पहले शिकायत पर गौर करेंगे। मजिस्ट्रेट ने आप के लिए पेश हुए वकील से कहा कि पहले मुझे मामले पर गौर करने दीजिये, तब मैं आगे बढ़ाऊंगा।
सुनवाई के दौरान आप की ओर से पेश वकील वी के ओहरी ने अदालत से कहा कि उनकी शिकायत का स्वरूप ऐसा है कि उस पर फौरन सुनवाई होनी चाहिए, क्योंकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव चार दिसंबर को होने हैं। संपादित सीडी को टीवी पर दिखाया गया है ताकि पार्टी और उसके उम्मीदवारों को बदनाम किया जा सके। ओहरी ने अदालत से कहा कि टीवी पर दिखायी गयी सीडी और वास्तविक बातचीत संपादित है। आप कृपया सीडी देखिये और आप महसूस करेंगे कि किस प्रकार अपराध किया गया है। उन्होंने हमारे उम्मीदवारों को बदनाम करने का प्रयास किया है। इससे नुकसान हो चुका है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस एवं भाजपा नहीं चाहते कि आगामी चुनाव से पहले आप गति पकड़ सके। मीडिया पोर्टल ने पार्टी एवं उसके उम्मीदवारों के खिलाफ मानहानि कारक आरोपों वाली सीडी को वितरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें