डौड़ियाखेड़ा में 18वें दिन खुदाई जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

डौड़ियाखेड़ा में 18वें दिन खुदाई जारी


dondia kheda
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंड़ियाखेड़ा स्थित राजा राव रामबख्श सिंह के खंडहरनुमा किले में कथित खजाने की खोज के लिए पिछले 17 दिनों से चल रही खुदाई शुक्रवार को भी जारी है। खुदाई के दौरान पहले ब्लाक (क्षेत्र) में प्राकृतिक सतह मिलने के बाद वहां खुदाई बंद की जा चुकी है। दूसरे ब्लाक में अब तक 2़ 71 मीटर खुदाई हो चुकी है। गुरुवार को 65 सेंटीमीटर खुदाई हुई और शुक्रवार को भी खुदाई जारी है।

पहले ब्लाक की 5़ 93 मीटर खुदाई में एएसआई को प्राकृतिक सतह मिल गई, जिसके बाद यहां खुदाई बंद कर दी गई है। एएसआई के अधीक्षक पी. के. मिश्र ने बताया कि दूसरे ब्लाक पर पहले ब्लाक की गहराई जितनी खुदाई जारी रहेगी।

उन्नाव (बीघापुर) के उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने शुक्रवार को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच खुदाई का काम जारी है। अब तक सोना या उसके जैसी कोई धातु नहीं मिली है।

गौरतलब है कि स्थानीय संत बाबा शोभन सरकार द्वारा किले में एक हजार टन सोना दबा होने का सपना देखे जाने के बाद एएसआई द्वारा यहां उनके बताए अनुसार खुदाई शुरू की गई। सोना मिलने की संभावना क्षीण होती देख एएसआई की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया कि खुदाई खजाने के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक अवशेषों के लिए की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: