छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी की रैली से पहले ही भारी मात्रा में राज्य के अलग-अलग इलाकों से 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद हुआ है। दरअसल, भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी जगदलपुर के साथ-साथ तीन और जगहों पर रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बस्तर के कोंडागांव में रैली को संबोधित करेंगी।
मोदी के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे। मोदी की सभाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले पटना में मोदी की रैली के दौरान धमाके हो गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नरेन्द्र मोदी को ‘एसपीजी’ कवर देने की पार्टी की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि एसपीजी देश के कानून के मुताबिक मुहैया कराया जाता है। मोदी को एसपीजी कवर मुहैया किए जाने के बारे में पूछने पर शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, देश में कानून है। एसपीजी देश के कानून के मुताबिक दिया जाता है। मोदी को पहले से ‘एनएसजी’ कवर मिला हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें