होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर)

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कमेटियों के सदस्यों से संवाद

hoshangabad news
होशंगाबाद/7,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिपरिया में गतदिवस शतप्रतिशत मतदान के लिए बूथ लेवल स्वीप कमेटियों के सदस्यों से आरएनए उत्कृष्ट विद्यालय में अधिकारियों ने संवाद किया। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया, अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया श्री गणेश जायसवाल, तहसीलदार श्री डी.एन.सिंह, जनपद सीईओ पिपरिया श्री दिनेश गुप्ता, बनखेड़ी सुश्री विजयलक्ष्मी भी मौजूद थी। पिपरिया में विधानसभा क्षेत्र की बूथ लेवल स्वीप कमेटियों के उपस्थित सदस्य, बीएलओ, पंचायत सचिव, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता से कहा गया कि विगत चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत जहाँ कम रहा हो वहाँ देखे कि किन कारणों से मतदान कम हुआ था। इस बार ऐसे कारणों को ढूँढकर मतदान बढ़ाने का प्रयास करे। क्षेत्र में देखे कि मतदाता क्या काम करते हैं, उनके कार्यस्थल पर जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाता कितने है, इसकी जानकारी एकत्र करें और उन्हें मतदान केन्द्र पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। नि:शक्त मतदाताओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। सहायक कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों की सतत मानीटरिंग करें। 

निर्वाचन में संलग्न किये अधिकारियों एवं कर्मचारियों से डाक मतपत्र के जरिए मताधिकार का प्रयोग कराएं

होशंगाबाद/7,नवम्बर,2013/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सभी रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान दलों के सदस्यों तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों से डाक मतपत्र के जरिए मतदान कराएं। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे द्वारा दी गई । 

विधानसभा निर्वाचन के लिए तिथिवार कार्यक्रम

होशंगाबाद/7,नवम्बर,2013/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2013 निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन संबंधी तिथिवार कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाया गया है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 10 नवम्बर को प्रात: 11 बजे ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन एवं मतदान दलों में नियोजित कर्मियों का रेंडमाईजेशन होगा। 11 नवम्बर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ रिटर्निंग आफीसर्स की बैठक होगी। 12 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे आयोग द्वारा नियुक्त केन्द्रीय निर्वाचन प्रेक्षकों के साथ रेवा कक्ष में बैठक होगी। 12 नवम्बर को ही प्रात: 11 बजे केन्द्रीय निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक रेवा कक्ष में होगी। 15 से 17 नवम्बर तक संबधित विधानसभा मुख्यालय पर मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानदलों में नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारी रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में डाक मतपत्र के दौरान मतदान करेंगे। 18 से 20 नवम्बर तक निर्वाचन कार्य में नियोजित अन्य स्टाफ द्वारा संबंधित रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में डाक मत पत्रों द्वारा मतदान किया जाएगा। 18 से 23 नवम्बर तक जिला पंचायत होशंगाबाद में ईव्हीएम सिलिंग का कार्य होगा। 23 नवम्बर को प्रात: 11 बजे मतदान दलों में नियोजित कर्मियों का तृतीय रेंडमाईजेशन होगा। 23 नवम्बर को शाम 5 बजे से निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार को बंद कराने का काम सभी रिटर्निंग आफीसर्स द्वारा कराया जाएगा। 24 नवम्बर को मतदान दलों को प्रात: 8 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। 25 नवम्बर को शाम 5 बजे से मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री की वापसी का कार्य प्रारंभ होगा। 25 नवम्बर को ही वापस प्राप्त सामग्री को दृढ़ कक्ष में पहुँचाया जाएगा। 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे केन्द्रीय निर्वाचन प्रेक्षकगणों द्वारा मतदान उपरांत प्राप्त सामग्री की संवीक्षा की जाएगी। 8 जनवरी 2014 को निर्वाचन व्यय लेखा की संवीक्षा होगी। 

आज 24 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये
होशंगाबाद/7,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए 7 नवम्बर को जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रो में कुल 24 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इनमें सिवनीमालवा में 08, होशंगाबाद  में 05, सोहागपुर  में 4 तथा पिपरिया में 7  अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: