होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (06 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (06 नवम्बर)

मतदान के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया

hoshangabad election news
होशंगाबाद/6,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए 25 नवम्बर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों (प्रशिक्षण से शेष रहे) को जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्र में बैठने के प्रबंध का विनिमय, ईव्हीएम तैयार करने, मॉक पोल, नियंत्रण यूनिट पर ग्रीन पेपर सील लगाने, निर्वाचक की पहचान, अमिट स्याही लगाने, अंधे एवं विकलांग मतदाताओं द्वारा मतदान आदि का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे, मास्टर ट्रेनर्स श्री संदीप शुक्ला, श्री राजेश सायसवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री पंकज दुबे, श्री संतोष व्यास, श्री आर.के.वैद्य, श्री संजय दुबे ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया।

बांये तर्जनी पर लगेगी अमिट स्याही
प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को बताया गया कि प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा किसी निर्वाचक की पहचान सत्यापित किये जाने के पश्चात द्वितीय मतदान अधिकारी निर्वाचक के बांये तर्जनी को अमिट स्याही से चिन्हित करेगा। निर्वाचक की बांये तर्जनी पर अमिट स्याही इस प्रकार लगाया जाए कि स्याही का भाग त्वचा और नाखून की जड़ के बीच में फैल जाए और चिन्ह स्पष्ट दिखे। यदि कोई निर्वाचक बांयी तर्जनी का निरीक्षण या चिन्हित करवाने से इंकार करे या उसकी बांयी तर्जनी ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो या स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करें तो उसे मत नहीं देने दें। 
अगुंली पर अमिट स्याही के चिन्ह को प्रभावहीन करने के लिए यदि किसी निर्वाचक ने अपनी अगुंली पर तैलीय या चिकनाईयुक्त पदार्थ लगा लिया हो तो उस निर्वाचक की अगुंली पर अमिट स्याही चिन्ह लगाने के पूर्व कपड़े के टुकड़े की सहायता से तैलीय या चिकनाईयुक्त पदार्थ हटाए। यदि किसी निर्वाचक की बांयी तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी अगुंली पर लगाई जानी चाहिए, जो उसके बांये हाथ में हो। यदि उसके बांये हाथ में कोई भी अगुंली न हो तो स्याही उसकी दांयी तर्जनी लगाई जाना चाहिए और यदि उसके दांये तर्जनी भी न हो तो उसकी दांए तर्जनी से प्रारंभ करते हुए दांये हाथ की किसी भी अन्य अगुंली पर स्याही लगाई जाना चाहिए। यदि उसके किसी भी हाथ पर कोई अगुंली न हो तो स्याही उसके बांये या दांये हाथ के सिरे पर जो भी उसके हो, लगाई जानी चाहिए। 

जिले के प्रेक्षकों का दौरा कार्यक्रम

होशंगाबाद/6,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों के जिले में भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136-सिवनीमालवा के प्रेक्षक श्री आई.अनवरद्दीन 8 नवम्बर को सिवनीमालवा पहुँचेंगे, संपर्क के लिए उनका मोबाईल नंबर 9479935900 है। इसी तरह 137 होशंगाबाद के प्रेक्षक श्री कृपा शंकर सरोज 8 नवम्बर को होशंगाबाद पहुचेंगे उनसे संपर्क के लिए  9479935902 है। 138 सोहागपुर के प्रेक्षक श्री मधुसूदन शर्मा 7 नवम्बर को सोहागपुर पहुँचेंगे संपर्क के लिए उनका मोबाईल क्रमांक  9479935915 हैं।  139 पिपरिया के प्रेक्षक श्री जीतराम कटवाल 7 नवम्बर को पिपरिया पहुँचेंगे उनसे संपर्क के लिए मोबाईल नंबर  9479935916 है।
  
NOTA का डिजाइन तय, विधानसभा चुनाव में गुलाबी रंग में आयताकार होगा

होशंगाबाद 6, नवंबर 13/भारत निर्वाचन आयोग ने मतपत्र में पहली बार इस्तेमाल किये जा रहे उपर्युक्त में से कोई नहीं NOTA के लिए डिजाइन तय कर लिया है। आयोग द्वारा अनुमोदित NOTA का चित्रण एक गोल किनारों वाला आयताकार है, जिसकी पृष्ठभूमि काली है। इसमें अंग्रेजी के केपिटल अक्षर में NOTA लिखा होगा। विधानसभा निर्वाचन के मामले में चूंकि मत पत्र गुलाबी रंग का होता है इसीलिए NOTA शब्द को गुलाबी रंग में केपिटल अक्षर में लिखा जायेगा। संसदीय निर्वाचन में जहाँ मतपत्र सफेद रंग का होता है तो वहाँ NOTA शब्द को सफेद रंग में अंग्रेजी के केपिटल अक्षरों में लिखा जायेगा। NOTA का चित्रण अंतिम पैनल में “उपर्युक्त में से कोई नहीं” के बाद किया जायेगा अर्थात उपर्युक्त में से कोई नहीं NOTA । नोटा का चित्रण सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एक समान होगा, चाहे उस निर्वाचन क्षेत्र के मतपत्र की भाषा कोई भी हो। परंतु उपर्युक्त में से कोई नहीं शब्द उसी भाषा में मुद्रित होंगे, जिसमें मतपत्र मुद्रित हुए हैं। जहाँ मतपत्र एक से अधिक भाषाओं में मुद्रित हैं वहाँ उपुर्यक्त में से कोई नहीं शब्दों का अनुवादित रूप उन सभी भाषाओं में मुद्रित किया जायेगा, परंतु NOTA का मुद्रण इस प्रकार होगा कि वह उपर्युक्त में से कोई नहीं के अन्य सभी भाषायी रूपों के सामने एक समान चित्रण के रूप में दिखाई दे।

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के लिए श्री बड़ोदिया नोडल अधिकारी नियुक्त

होशंगाबाद/6,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन-2013 के अंतर्गत होशंगाबाद जिले के उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले व्यय के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ कोषालय अधिकारी होशंगाबाद श्री जी.डी.बड़ोदिया को व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मो.नं. 9425842965 है। अपर कलेक्टर श्री एच.सी.मीना ने बताया कि श्री बड़ोदिया निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले व्यय पर पूर्ण नियंत्रण रखेंगे। जिला होशंगाबाद के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रो के उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया के व्यय के मार्गदर्शन हेतु श्री बड़ोदिया से जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा उनके मोबाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: