भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले अभ्यास के लिए ईडेन गार्डेस पहुंचे सचिन का स्वागत मोम के आदमकद पुतले और कनफेट्टी (चमकीले लहराकर) किया गया। सचिन के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने पांच फुट चार इंच लंबी सचिन की मोम की मूर्ति ड्रेसिंग रूम के प्रवेश द्वार पर ही लगाई है।
जब भारतीय टीम की बस स्टेडियम पहुंची तो मुख्य द्वारा से लेकर ड्रेसिंग रूम तक सैकड़ों युवा मानव श्रृंखला बनाकर खड़े थे। सचिन के 24 वर्ष के करियर को सम्मान देते हुए 24 कनफेट्टी के जरिये चमकीले लहराए गए। इससे रंग-बिरंगे चमकीले चारों तरफ फैल गए और वातावरण खुशनुमा बन गया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के साथ अभ्यास में व्यस्त हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें