जिले मे बनते बिगडते राजनितिक समीकरण, थांदला विधानसभा क्षेत्र की राजनितिक समीक्षा
झाबूआ--- जिले के तिनो विधानसभा झाबूआ, थांदला व पेटलावद क्षेत्र मे तेजी से समीकरण बदल रहे हे इन्ही बनते बिगडते समीकरण ओर राजनितिक उठापटक के चलते आदीवासी बहूल इस क्षेत्र मे दानो ही प्रमूख राजनितिक दल कांग्रेस व भाजपा मे कडी टक्कर हे एक ओर प्रदेश मे शिवराज सिह चोहान की जन कल्याण कारी नितिया हे तो दूसरी ओर कांग्रेस भ्रश्टाचार को प्रमूख मूद्दा बनाकर अपनी सरकार बनाना चाहती हे किन्तू झाबूआ जिले मे इन सब बातो व मूद्दो का कोई मतलब नही हे यहा तो व्यक्तीगत, जातिगत व रिस्तेदारी जितने के लिए प्रमूख हे जिस के जितने रिस्ते-नाते हे विजय पताका उसीकी होगी। बावजूद इस के होने वाले आम चूनाव को लेकर दोनो ही दल कितने सजग हे इसका पता तो चूनाव परिणाम आने बाद ही चलेगा।जहॅा तक तिनो ही विधानसभा झाबूआ,थांदला व पेटलावद क्षेत्र की बात करे तो दोनो ही प्रमूख दलो की अभितक स्थिति स्पश्ट नही हे दोनो दलो मे टिकिट को लेकर धमासान मचा हे भाजपा व कांग्रेस ने अपनी टिकट वितरण की आधी अधूरी सूची जारी कि हे
थांदला विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो यहा से वर्तमान मे कांग्रेस के विधायक विरसिह भूरीया हे पार्टी ने इस बार फिर से विरसिह को टिकट दिया हे पिछले विधान सभा चूनाव मे इनको यह सिट तस्तरी मे भेट कर बिना किसी प्रयास के मिला कारण झाबूआ से कलावती भूरीया केा टिकिट न देकर उनको थांदला क्षेत्र से टिकिट दिया था ओर कलावती के यहा से चूनाव लडने से मना कारने के कारण ऐन वक्त विरसिह भूरीया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी धेाशित किया विजय हेाने के बाद उन्होने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया यह सब को पता हे यह जित भी उनको भाजपा प्रत्याशी कलसिह भाभर की निश्क्रीयता वजह से मिलि थी इस बार विरसिह को जितने के लिए एडी चैटी का जोर लगाना पडेगा वही भीतर घात से उन को सजग रहने कि बहूत जरूरत हे।
वही भाजपा ने अपना प्रत्याशी जिला सहकारी बंेक के अध्यक्ष गोरसिह वसूनिया को धांेसित कर दीया हे वसूनिया सहकारीता के क्षेत्र मे अपना परचम फहरा चूके हे सोसायटीयो के सहारे राजनीती करने वाले वसूनिया का भी क्षेत्र मे खासा नेटवर्क हे वे अपनी गोटी फिट करने मे माहीर माने जाते हे इस क्षेत्र पेसो का बोलबला रहेगा क्षेत्र के नेताओ के पास इस की कोई कमी नही हे ऐसे मे थांदला विधानसभा क्षेत्र मे देानो हि दलो द्वारा मतदाताओ कोे जमकर लूभाया जाएगा।पार्टी ने यह मोका वसूनिया को उनके पूराने रसूख व सर्मपण के लिए दिया हे। वही भाजपा के पूर्व विधायक कलसिह भाबर भी इस क्षेत्र से चूनाव लडने के इच्छूक के पार्टी के द्वारा टिकट नही दिए जाने पर वे बागी हो कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चूनाव लडेगे।अपनी जित के लिए वे आशवस्त हे 2008 मे हार के बाद वे लगातार क्षेत्र मे आम आदमी से समर्पक मे रहकर व्यापक जनसर्मथन अपने पक्ष मे किया हे ऐसे मे भाजपा का गणित बिगाड सकता हे।
प्रेक्षक विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद का दौरा 7 नवम्बर को
झाबुआ 6 नवम्बर 13/विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री भारत तैमनी आगामी 7 नवम्बर को जिले में आ रहे है। वे पेटलावद क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन 2013 की गतिविधियों को आब्जर्व करेगे।
विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान अस्थाई हेलीपेड हेतु दरे निर्धारित
झाबुआ 6 नवम्बर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 में अभ्यर्थी/राजनैतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकाॅप्टर का उपयोग किये जाने हेतु अस्थाई हेलीपेड के निर्माण की दर 5000 (पांच हजार) रूपये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई है।
मतदाता शिक्षा व जागरूकता के लिए मीडिया राष्ट्रीय पुरस्कार
झाबुआ 6 नवमबर 13/भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार 2013 देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रविष्टि आमंत्रित की गई है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 पर दिए जाएगे। इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए है। पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां देने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2013 तय की गई है। निर्वाचन आयोग ने प्रविष्टियों पर मीडिया समूह का नाम, पता, टेलीफोन व फैक्स नंबर तथा ई-मेल एड्रेस अंकित करने के लिए कहां है। प्रविष्टियां राहुल शर्मा अवर सचिव (मीडिया) भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन संदन अशोक नगर नई दिल्ली के पते पर भेजी जा सकती है। पुरस्कार के संबंध में अन्य जानकारी फोन नंबर 011-2305270 पर भी प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल ने मापदंड भी तय किए है। इसमें अभियान की गुणवता कव्हरेज जनता पर प्रभाव का प्रमाण प्रमुख है। हिन्दी-अग्रेजी के अतिरिक्त अन्य किसी भाषा में दी गई प्रविष्ठियों के साथ उसका अग्रेजी भाषा में अनुवाद संलग्न करना होगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए अभियान की सीडी अथवा डीवीडी एवं प्रसारण अवधि देना होगी।
आज दिनांक 6 नवम्बर तक कुल 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे
झाबुआ 6 नवम्बर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान आज 6 नवम्बर को झाबुआ जिले के विधानसभा क्षैत्र थांदला 194 में निर्दलीय से अभ्यर्थी श्री कसना पिता रणा पारगी ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ 193 में अभ्यर्थी श्री मदन दोला बहुजन समाज पार्टी एवं श्री सुनिल पिता विरसिंह निनामा राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। आज दिनांक तक कुल 7 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गये। नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य 8 नवम्बर 2013 तक प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक किया जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी बिलवाल आज दाखिल करेगें नामांकन ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये जिला भाजपा के महामंत्री, जिला पंचायत सदस्य शांतिलाल बिलवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोशित करने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर्श की लहर व्याप्त हो गई है । श्री बिलवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर जिला भाजपाध्यक्ष निर्मला भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेश दुबे, मनोहर मोदी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बिलवाल को बधाईया दी है । श्री बिलवाल आज 7 नवम्बर को दोपहर एक बजे अपने सैकडो समर्थको के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने के लिये जायेगें । भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे इस मौके पर उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान करें ।
महेश पिता नानालाल भटेवरा, निवासी रायपुरिया जिलाबदल
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि अनावेदक महेश पिता नानालाल भटेवरा, निवासी रायपुरिया, जो कि अवैध रूप से शराब का परिवहन व बेचना, घातक हथियार लेकर घूमना, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट करना, गाली-गलौच, लड़ाई-झगड़ा करना जैसे अपराध घटित करने का आदी था, अनावेदक महेश पिता नानालाल के भय से क्षेत्र की जनता थाने में रिपोर्ट करने में एवं खुले न्यायालय में साक्ष्य देने से डरती थी, आम जनता अनोवदक महेश पिता नानालाल भटेवरा के आपराधिक कृत्य से भयभीत व अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही थी, उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी अनावेदक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये गये, अतः अनावेदक महेश पिता नानालाल भटेवरा, निवासी रायपुरिया को जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने अपने आदेश दिनांक 05/11/1013 द्वारा आदेश तामीली दिनांक से 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले अलीराजपुर, रतलाम, धार एवं बड़वानी की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिये जिलाबदल की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महेश पिता नानालाल भटेवरा, निवासी रायपुरिया के विरूद्ध जिलाबदल की कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है।
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 02 प्र0आर0 एवं 01 आरक्षक निलंबित
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने पर निम्नलिखित 02 प्र0आर0 एवं 01 आरक्षक को निलंबित किया गया है:-
प्र0आर0 396 कड़़ेबसिंह, तैनात चैकी अंतरवेलिया, थाना कल्याणपुरा
प्र0आर0 89 रईस, तैनात थाना कल्याणपुरा।
आर0 165 केशरसिंह, तैनात थाना रानापुर।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत भी उपर्युक्त कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, जो कि कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है। इस प्रकार के कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
श्री भंडारी नामिनेशन कमेटी के सदस्य मनोनीत
झाबुआ। रोटरी मंडलाध्यक्ष नीतिन डफरिया द्वारा रोटरी क्लब झाबुआ की अनुसंशा पर रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष यशवंत भंडारी को डिस्ट्रीक्ट 3040 के वर्ष 2016-2017 के रोटरी मंडलाध्यक्ष के चुनाव हेतु बनाई गई समिति का सदस्य मनोनीत किया है। उक्त समिति की प्रथम बैठक 1 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होगी। इसमें रोटरी मंडल के नामांकित सदस्यांे द्वारा वर्ष 2016-17 के मंडलाध्यक्ष के नाम की अनुसंशा की जाएगी। ज्ञातव्य रहे कि रोटरी क्लब झाबुआ के इतिहास में पहली बार क्लब के किसी भी वरिश्ठ सदस्य को नामिनेशन कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। श्री भंडारी के मनोननयन पर उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा, देवेंद्र पटेल, सचिव उमंग सक्सेना, सह-सचिव रविश मंत्री, कोषाध्यक्ष संजय व्यास, क्लब प्रशिक्षक मनीष व्यास, कार्यक्रम समन्वयक जयेंद्र बैरागी, पूर्व अध्यक्ष प्रतापंिसह सिक्का, रो. विजय पांडे, एमएल गादिया, प्रदीप रूनवाल, प्रकाश रांका, नुरूद्दीनभाई बोहरा एवं रो. व्हीएच भाबर, नरवरसिंह भूरिया, शैलेंद्र चैरे, मनोज पाठक, नरेशप्रतापसिंह, डाॅ. संजु गांधी, श्रीमती पूनम ठाकुर, आगामी अध्यक्ष प्रमोद भंडारी, सचिव जगदीश सिसौदिया, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरेक्टर अध्यक्ष मनोज भानपुरिया, सचिव घनश्याम भाटी, उपाध्यक्ष मुकेश बैरागी, प्रचार-सचिव दौलत गोलानी, इन्रव्हील क्लब की ज्योति रांका, अध्यक्ष प्रीती अग्रवाल, इंटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष कु. पूजा अग्रवाल एवं सचिव कुं. आयुशी अरोड़ा आदि ने बधाई दी है।
ज्ञान पंचमी पर जैन शास़्त्रों की होगी पूजन
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में गुरूवार को ज्ञान पंचमी के शुभ अवसर पर जैन आगम शास्त्रों की विधिविधान से पूजन की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए पेढ़ी के सह-सचिव अशोक संघवी ने बताया कि ज्ञान पंचमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे जैन दर्शन के महत्वपूर्ण आगम एवं पूर्व आचार्य द्वारा रचित महत्वपूर्ण ग्रंथ विश्व पूज्य श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी मसा द्वारा रचित अभिधान राजेंद्र कोष, राष्ट्रसंत वर्तमान जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी मसा द्वारा रचित एवं अन्य साधु-संतों द्वारा रचित जैन साहित्य की वाक्षेप एवं अष्टप्रकारी पूजन की जाएगी। साथ ही ज्ञान की आरती उतारी जाएगी। श्री संघ के प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने सभी ज्ञान के आराधकों से अपील की है कि इस शुभ अवसर पर पधारकर ज्ञान की पूजा कर ज्ञानावरणिय कर्मों का क्षय करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें