काका ने की भतिजे की हत्या, काका पूलिस की गिरफत मे
पारा---शूक्रवार की शाम को पारा से लगभग चार किलो मिटर दूर गांव धांधलपूरा मे बाजार लेजाने की जिद के चलते काका ने अपने ही भतिजे की लठ्ठ मार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनूसार यहा से करिब चार किलोमिटर दूर ग्राम धांधलपूरा मे 8 वर्षिय बालक विकास पिता शकरू सिंगाड की उसके काका अरूण पिता दल्ला सिंगाड 22 वर्ष निवासी धांधलपूरा ने लठ्ठ से मार कर हत्या करदी। बताया जाता हे कि अरूण किसी काम से बाजार जा रहा था जिस पर विकास साथ मे जाने कि रो रो कर जिद कर रहा था मना करने पर विकास के नही मानने से अरूण ने विकास को अपने लकडी के लठ्ठ से वार कर दिया जिससे विकास वही पर मूह के बल गिर गया ओर धटना स्थल पर ही विकास मौत हो गई। विकास के मामा भंवरसीह पिता खूमसिह निवासी धावलिया को खबर लगते ही धांधलपूरा पहूचकर पूलिस चोकी पारा को सूचना दी।धटना स्थल पर टी आई आर सी भाकर व चोकी प्रभारी एम एस डावर ने घटना स्थल पर पहूच कर मृतक की लाश को कब्जे मे लेकर पिएम के लिए पारा स्थित असपताल मे लाया गया जहा से पि एम के बाद मृतक को परिजनो के सूर्पूद कर दिया गया। पूलिस ने अपराध क्रमांक 710 धारा 302 मे पंजिबद्व कर विवेचना मे लेलिया व अपराधि काका अरूण को गिरफतार कर लिया हे। ज्ञात हे कि विकास के पिता शकरू पिता दल्ला सिगांड की भी 14 जनवरी13 को धांधलपूरा रोड पर ही गोली मार कर हत्या कि जा चूकी हे।
राष्ट्रीय लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 12 के माध्यम से
- जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो व जि0कृषि ग्रा0वि0बैंक के कुल 384 प्रकरणो का निराकरण
- राषि रू. 29.70 लाख ब्याज माफ किया गया
झाबूआ--म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्रााधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री राजीव कुमार दुबे के निर्देषानुसार,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 30.11.2013 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियोके प्रकरण समाचार लिखे जाने तक झाबुआ जिले के 213 प्रकरणो मे रू14.56 लाख ब्याज राषि मे छूट दी जाकर रू. 16.80 लाख राषि वसूल हुई, वही आलिराजपुर जिले के 148 प्रकरणो मे रू. 11.23 लाख राषि की छूट दी जाकर 10.22 लाख राषि वसूल की जाकर कुल 361 प्रकरणो का निराकरण किया गया है । साथ ही जिला कृषि एवं ग्रा0वि0 बैंक झाबुआ के 23 प्रकरणो मे राषि रू.3.91 लाख की छूट दी जाकर रू. 3.19 लाख वसूल किये जाकर प्रकरणो का निराकरण किया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत मे विषेष रूप से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री राजीव दुबे,जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, उपस्थित हुवे एवं उनके द्वारा भी किसानो को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये । उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ झाबुआ के पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर एवं श्री अमरीष वैध, सुलहकर्ता सदस्य श्री यषवंत कुमार भण्डारी, श्री मनोज मेहता एडव्होकेट, प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री पी.एन.यादव वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं श्री जी.एल.सोलंकी नोडल अधिकारी द्वारा कुल 361 एवंमहाप्रबंधक श्री आर.के.जैन जि.कृषि एवं ग्रा.वि.बैंक द्वारा 23 प्रकरणो का निराकरण कराया जाकर बैंक एवं संस्थाओ के किसानो एवं ग्र्राहको को लाभांवित किया ।
नेशनल लोक अदालत में लगभग 22738 प्रकरण लगे
झाबुआ 30 नवम्बर 13/आज 30 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर एवं जिला तथा तहसील स्तर पर अन्य विभागों द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में हितग्राहियों द्वारा राजस्व न्यायालय एवं सिविल न्यायालय तथा विभागीय अधिकारियो के पास लगभग 22738 प्रकरण लगाये गये एवं अधिकांश प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में न्यायालयीन प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय के साथ ही मध्यप्रदेश शासन के कृषि विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, संाख्यिकी विभाग, ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, शहरी विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, लोक सेवा गारंटी, बैंक सर्वशिक्षा अभियान एम.पी.ईबी. इत्यादि विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणो का निराकरण किया गया। लोक अदालत में एमपीईबी विभाग द्वारा बिजली के बिल सरचार्ज सहित समाधान योजना के तहत माफ करने संबंधि 130 प्रकरणो का निराकरण किया गया। राजस्व न्यायालयो मे 15 हजार 994 प्रकरणो का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंको द्वारा बैंक संबंधि योजनाओ के 78 प्रकरण निराकृत किये गये। नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजीव दुबे एवं कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
धर्मेन्द्र पिता कलसिह को 7 लाख चेक प्रदाय किया गया
नेशनल लोक अदालत में धर्मेन्द्र पिता कलसिह निवासी माधोपुरा को सड़क दुर्घटना में घालय हो जाने पर न्यू इण्डिया इंश्युरेन्स कम्पनी रतलाम द्वारा 7 लाख का कलेम चेक प्रदाय किया गया।
राष्टीय लोक अदालत मे करोडेा के अवार्ड का निपटारा
झाबुआ। झाबुआ में आज राष्टीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ न्यायाधीष श्री राजीव दुबे की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि कलेक्टर जयश्री कियावत ने दीप प्रज्जवलित कर इस 1 दिवसीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। लोक अदालत में आज 72 मोटरयान दुर्घटना प्रकरणों में आपसी सुलह से 1 करोड 47 लाख 61 हजार 143 रूपये का अवार्ड दुर्घटना पीडितों को दिया गया। उक्त प्रकरणों का निराकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजीव दुबे, अपर सत्र न्यायाधीष श्री चैहान तथा विषेष न्यायाधीष के के श्रीवास्तव एवं श्रीमती सोलंकी, एडीजेके न्यायालय द्वारा निराकृत किये गये। वही एडीजे श्री चैहान द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत दंापत्य अधिकार पुर्नस्थापना के दो प्रकरणों का निराकरण किया गया। वही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष सोलंकी द्वारा भरण पोषण अधिनियम के तहत चार प्रकरणों का निराकरण कर पति पत्नि में सुलह कराया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष सोलंकी, न्यायिक दंडाधिकाी सर्वश्री रविकांत सोलंकी, प्रेमपालसिंह ठाकुर, राजकुमार चैहान के न्यायालयों में लंबित 115 फौजदारी प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन्ही न्यायालयों द्वारा 5 सिविल प्रकरणों को आपसी सुलह से निराकृत किया। धारा 38 निगोसिएबल एक्ट के दो प्रकरण आपसी सुलह से निपटाये गये। इस वृहद लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक, राणाुपर एवं झाबुआ राजवाडा एवं आजाद चैक शाखा की बैंको ने 61 प्रकरण निपटाकर दो लाख 1 हजार 650 रूपये की वसूली की। वही नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने 14 प्रकरणो का निराकरण कर 1 लाख 68 हजार रूपये वसूल कर प्रकरणों का निराकरण किया। एमपीईबी के लंबित प्रकरणों में से 128 प्रकरणो का निराकरण कर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोलंकी 13 लाख 59 हजार 712 रूपये की वसूली कर आपसी सुलह से प्रकरणों का निपटाया। भारत दूरसंचार विभाग ने अपनी बकाया राषि के 31 प्रकरणांे में समझौता कर 58 हजार 726 रूपये वसूले। उक्त जानकारी देते हुए ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा अभिकरण झाबुआ के सचिव न्यायाधीष प्रेमपालसिंह ठाकुर ने बताया कि झाबुआ में आयोजित उक्त लोक अदालत से पक्षकारगण बडी संख्या में लाभान्वित हुए वही न्यायालयों में विभिन्न प्रकरणों का निराकरण भी इस अदालत में संपन्न हुए। इस अदालत के संचालन में खंडपीठ के नामांकित सदस्यों,अभिभाषको, पक्षकारों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
झाबुआ 30 नवम्बर 13/आज 30 नवम्बर 2013 को अक्टूबर एवं नवम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए 14 षासकीय सेवको को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधित आदेष भी दिये गये। इस अवसर पर जिला कोशालय अधिकारी श्री बघेल, जिला पंेषन अधिकारी श्री बलराम चैेहान, सहायक पंेषन अधिकारी श्री एम.एल.सांकला, सहायक आयुक्त श्रीमती मोहीनी श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री तिवारी, लेखा सहायक श्री जितेन्द्र साह, श्री पुरूषोतम वर्मा शाखा प्रभारी, श्री रूपसिंह खपेड, एवं पेशन एशोसिसन के अध्यक्ष श्री भेरूसिह राठोर, बी.एल.साकी, एवं पदाधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। सेवा निवृत्त षासकीय सेवको को षाल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियो के परिजन बडी संख्या में उपस्थित हुवे एवं कार्यक्रम की सराहना की। ये हुए सेवानिवृत्तः- श्री कडवा मकवाना प्राचार्य, श्री बालमुकुन्द मैरडा प्राचार्य, श्री नंदलाल प्रजापत उ.श्रे.शि., श्री विजय कुमार कानूनगो उपयंत्री, श्रीमती प्रेमलता जैन पर्यवेक्षक, श्री प्रदीप कुमार शाह उपयंत्री, श्रीमती जे.के. भालेराव पब्लिक हेल्स सिस्टर टयुटर ये माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त हुवे। इसी प्रकार माह नवम्बर 2013 में श्रीमती रोशनी डोडीयार सहायक वर्ग दो, श्री विनोद कुमार तिवारी औषधी संयोजक, श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी समयपाल, श्री भीमसिंह मेडा प्रधान पाठक, श्री दुर्गाशंकर त्रिवेदी सहायक शिक्षक, श्री सिरिल डामर सहायक शिक्षक, श्री बेनू भाबोर सहायक शिक्षक, झाबुआ आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने चुनाव कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विध्न सम्पादित करने के लिये समस्त बी.एल.ओ एवं अधिकारियो/कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
भ्रष्टाचार अधिनियम में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/-रू0 का अर्थदण्ड
झाबूआ--पुलिस अघीक्षक झाबुआ, श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरेापी बिहारीलाल पिता कलाराम भण्डोरे, जनपद पंचायत रानापुर में सहायक विकास अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। श्री बिहारीलाल भण्डौरे को लोकायुक्त पुलिस ने 2500/-रू0 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। श्री मण्डौरे के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम एवं धारा 13(1)डी सहपटित धारा 13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। माननीय एडीजे न्यायालय झाबुआ ने आरोपी बिहारीलाल भण्डौरे को धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/-रू. का अर्थदण्ड एवं धारा 13(1) डी सहपटित धारा 13(2) में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/-रू. का अर्थदण्ड किया गया।
ऊॅं पुण्याहं-पुण्याहं के मंत्रोच्चार के साथ गणधर मंदिर एवं दादावाड़ी पर हुआ ध्वजारोहण
झाबुआ। झाबुआ नगर की ऐतिहासिक प्राचीन दादावाड़ी एवं नयनाभिराम अद्वितीय मप्र के एकमात्र गणधर मंदिर के सभी शिखरों पर शनिवार प्रातः नूतन ध्वजारोहण मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि शनिवार को प्रातः गणधर मंदिर एवं दादावाड़ी में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रातः शुभ मुर्हुत में दादा गुरूदेव की अष्टप्रकारी संगीतमय पूजन श्री आदिनाथ राजेंद्र संगीत मंडली के साथ प्रारंभ हुई। जिसका लाभ यशवंत भंडारी परिवार द्वारा लिया गया। पूजन में दसवीं ध्वज पूजन के अंतर्गत सभी ध्वजाओ की जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एवं फल अष्टप्रकारी सामग्रीयों से पूजन की गई। पूजन के पश्चात् सर्वप्रथम पुंडरिक स्वामी गणधर स्वामी की मुख्य ध्वजा का लाभ निर्मल मेहता परिवार द्वारा लिया गया। उसके पश्चात् चैवीस तीर्थंकरों के 1452 गणधरों के पगलियाजी के शिखरों पर श्री संघ के लाभार्थी परिवारों द्वारा ऊॅं पुण्याहं-पुण्याह,ं प्रियनताम्-प्रियनताम् के मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण किया गया। आरती नरेंद्र पगारिया ने उतारी एवं चेत्य वंदन किया गया।
साधु समदाय में कोहीनूर हीरे के समान है राष्ट्रसंत, राष्ट्रसंत श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा का 78वां जन्मोत्सव मनाया गया
झाबुआ। स्थानीय जैन तीर्थ बावन जिनालय पर राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. का 78वां जन्मोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री संघ एवं परिषद् परिवार द्वारा मनाया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि शनिवार को प्रातः साढ़े 6 बजे भक्ताम्र एवं गुरू गुण इक्कीसा का सामूहिक पाठ श्री सोहनलाल कोठारी के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें लक्की ड्रा लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा एवं प्रभावना का लाभ सोहनलालजी नाहर परिवार द्वारा लिया गया। प्रातः 10 बजे दादावाड़ी से बावन जिनालय तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बावन जिनालय पर पहुंचकर गुरू गुणानुवाद सभा में तब्दील हो गई। श्री संघ एवं परिषद् परिवार द्वारा आयोजित गुरू गुणानुवाद सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रसंत श्री जयंसेन सूरीश्वरजी के चित्र के समक्ष वाक्षेप पूजन श्रीमती रेशमबेन ऋषभचंद्र संघवी परिवार ने किया। साथ ही 78वें जन्मोत्सव पर 78 दीपक में प्रथम दीपक सुनील संघवी परिवार द्वारा प्रज्जवलित किया गया। इसी के साथ सभा के उपस्थित अतिथिगणों, श्री संघ के सदस्यों एवं परिषद् परिवार के सदस्यों ने 78 दीप प्रज्जवलित किए।
राष्ट्रसंत के किए गुणगान
गुणानुवाद सभा में गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुश्रावक संजय मेहता ने कहा कि साधु समुदाय में कोहीनूर हीरे के समान है और इस युग के युग प्रधान आचार्य है। स्थानक श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने कहा कि संयम चारित्र में उच्च क्रिया का पालन करने हेतु जैन सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य गुरूदेव कर रहे है। तेरापंथ सभा के वरिष्ठ मगनलाल गादिया ने गुरूदेव को सूर्य के समान, देदिप्य मान नक्षत्रांे में श्रेष्ठ, ऐसी चारित्र आत्माओं में श्रेष्ठ बताया। आचार्य तीथेंद्र सूरी समिति के संजय कांठी ने गुरूदेव को सच्चा राष्ट्रसंत कहा। सैकड़ांे जिन मंदिरों की आपने प्रतिष्ठाएं करवाई। श्री संघ के वरिष्ठ मनोहर भंडारी ने गुरूदेव को ज्ञान का सागर बताया। भाव विभोर होते हुए परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री निखिल भंडारी ने कहा कि गुरूदेव के हम जब चाहे तब दर्शन कर सकते है, बस अपनी आंखे बंद किजिए, गुरूदेव आपके सामने होंगे। साथ ही महिला परिषद् की श्रीमती लता प्रधान, मांगूबेन सकलेचा, हंसा कोठारी, आशा काटारिया ने गुरूदेव के जीवन के बारे में बताया एवं सुंदर स्तवन प्रस्तुत किए।
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
राष्ट्रसंत श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की पावन प्रेरणा से दीपावली महापर्व अंहिसा पर्व के रूप में मनाया गया। जिसमें पटाखे नहंी फोड़ने का संकल्प करने वाले श्री संघ के बच्चों का बहुमान श्री अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक एवं तरूण परिषद् द्वारा किया गया एवं साथ ही गुरूदेव के हस्तलिखित आर्शीवचन परिषद् परिवार द्वारा प्रदान किया गया।
निराश्रितों को भोजन एवं बच्चों को गर्म कपड़े वितरण
गुरूदेव के जन्मोत्सव पर दोपहर साढ़े 12 बजे महिला परिषद् द्वारा श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाने के पश्चात् दोपहर को सेलटेक्स आॅफिस पर नवयुवक एवं तरूण परिषद् परिवार द्वारा निराश्रित बच्चों को भोजन करवाया गया एवं फल वितरण किया गया। दोपहर 3 बजे अंतरवेलिया आश्रम में बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण महिला परिषद् द्वारा किया गया। जिसका लाभ श्रीमती आशा कटारिया परिवार ने लिया। शाम को साधर्मी वात्सल्य के पश्चात् बालिका परिषद् द्वारा मंदिरजी में भव्य दीप सज्जा एवं भक्ति तथा आरती के पश्चात् खुला प्रशन मंच आयोजित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें