- उत्पीड़नात्मक मामले में शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन
भदोही के पत्रकार सुरेश गांधी सोमवार को जनसुनवाई के लिए वाराणसी आएं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरपरसन जस्टिस एसएच केजी बालकृष्नन से मिलकर अपनी समस्या बताई। उन्हें सौंपे आवेदन के जरिए उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को विस्तार से बताया। चेयरपरसन और आयोग के सचिव श्री परासर जी ने आष्वासन दिया है कि आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया है। जांच एवं पूछताछ चल रही है, आपको न्याय मिलेगा। दोषी अफसरों को बख्सा नहीं जायेगा।
बता दें इसके पहले आयोग के एसिस्टेन्ट रजिस्ट्रार(ला) ने आईजी को पूर्व में भेजे गए नोटिस का जबाब न देने पर रिमाइंडर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि नियति तिथि 9 दिसम्बर तक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी। धारा 113 एनएचआरसी के तहत कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी को पुलिस ने हाईकोर्ट के रोक व जिला न्यायालय से अंतरिम आदेस तक जमानत मिलने के बावजूद कोतवाल संजयनाथ तिवारी व उनके हमराहों ने सरेराह बेईज्जत कर मारा-पीटा और फर्जी मुकदमा दर्ज कर चार्जसीट लगाई है और कोतवाल ने मकान मालिक विनोद गुप्ता व सुमित गुप्ता निवासी काजीपुर रोड भदोही को साजिसश्मे लेकर न सिर्फ रंगदारी मांगने की झूठी रपट दर्ज कर दी बल्कि कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान लूटवा दिया है। जिसमें विवाह मिले व 15 सालों में कमाई की गृहस्थी के सारे सामान, दो कम्प्यूटर सेट, कैमरा, विडियों कैमरा, आज तक लोगो, आलमारी, फ्रिज, वासिंग मसीन, रंगीन टीवी, पंलग, कपड़े व कमरो मे रखे अन्य सभी कीमती लगभग 20 लाख के सामान उठा ले गये।
श्री गांधी के प्रसासनिक व पुलिस उत्पीड़नामक कार्रवाई के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डीएम, एसपी व कोतवाल समेत प्रमुख गृह सचिव को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों पर रोक लगा दी है। इधर श्री गांधी ने आईजी जोन से मिलकर कहा है कि मकान मालिक के खिलाफ न्यायालय से रपट दर्ज होने के बावजूद पुलिस न ही लूट के सामानों की बरामदगी और न ही गिरफ्तारी गिरफतारी ही कर रही है। इससे इस ठंड में बच्चों की पढाई लिखाई,रहन-सहन प्रभावित तो हो ही रही है प्रार्थी अपनी पत्रकारिता भी नहीं कर पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें