रुपये की मजबूती से घरेलू बाजारों को सहारा मिला है। सेंसेक्स 100 अंक चढ़ गया है, जबकि निफ्टी में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 62.3 के नीचे आ गया है। बैंक, मेटल, पीएसयू, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में बढ़त आई है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 225 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 20,760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71 अंक यानि 1.2 फीसदी चढ़कर 6,63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान एनएमडीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, सेसा स्टरलाइट, सिप्ला, मारुति सुजुकी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 2.8-1.6 फीसदी की मजबूती आई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो थैंक्सगिविंग डे के मौके पर गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे। वहीं फिलहाल एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले येन की कमजोरी के चलते निक्केई 6 साल की ऊंचाई पर बंद हुआ था। अभी जापान का बाजार निक्केई 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 6,151 के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सैंग 0.3 फीसदी बढ़त के साथ 23,856 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी गिर गया है। हालांकि ताइवान इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी मजबूत हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें