अपनी वीजा नीति में किसी प्रकार के बदलाव से इनकार करते हुए अमेरिका ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का वीजा के लिए आवेदन करने का स्वागत है और वह समीक्षा का इंतजार कर सकते हैं।
विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया, हमारी लंबे समय से चली आ रही वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं है। वीजा के लिए आवेदन करने का उनका स्वागत है और उन्हें किसी भी अन्य आवेदनकर्ता की तरह समीक्षा का इंतजार करना होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी ने अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया है, हर्फ ने कहा, वीजा आवेदन गोपनीय होते हैं और कम से कम उनकी जानकारी तो अवश्य ही। मैं इसे देख सकती हूं, लेकिन मेरी जानकारी में ऐसा नहीं है। वर्ष 2005 में मोदी को राजनयिक वीजा देने से अमेरिका ने इनकार कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें