तरुण तेजपाल शुक्रवार को गोवा पुलिस के सामने पेश होंगे। गोवा पुलिस को फैक्स भेजकर तेजपाल के वकील ने ये जानकारी दी है। उधर गोवा की कोर्ट ने तेजपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसे लेकर कल सुबह गोवा पुलिस दिल्ली पहुंचेगी।
गुरुवार पूरे दिन यही सवाल कायम रहा कि क्या तहलका के संस्थापक और पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल गोवा पुलिस की डेडलाइन के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक उसके सामने हाजिर होंगे। लेकिन इस डेडलाइन से करीब दो घंटे पहले खबर आई कि तेजपाल ने गोवा पुलिस को फैक्स भेजकर शनिवार तक की मोहलत मांगी है। गोवा पुलिस ने तेजपाल को ये मोहलत देने से इनकार कर दिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक ओ.पी.मिश्रा ने कहा कि जांच अधिकारी ने समय देने की मांग को स्वीकार नहीं किया। वह कानून के अनुसार काम कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या तेजपाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, उन्होंने संकेत दिया कि यह अगला कदम हो सकता है। आशंका जताई जा रही थी कि गोवा पुलिस पूछताछ के दौरान तेजपाल को गिरफ्तार भी कर सकती है। ऐसे में तेजपाल ने चिट्ठी लिखकर पूछताछ की खातिर हाजिर होने के लिए शनिवार तक का वक्त मांगा था। तेजपाल ने लिखा था कि वो पूछताछ में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं लेकिन उन्हें गोवा पहुंचने के लिए शनिवार तक की मोहलत चाहिए।
इस बीच पीड़ित महिला पत्रकार के कानूनी सलाहकर श्याम केसवानी का कहना है कि अगर तेजपाल पूछताछ के लिए गोवा नहीं पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पेश होने का समन एक इज्जतदार तरीका है। अगर वो पेश नहीं होते हैं तो गोवा पुलिस उनको गिरफ्तार करके ले जाएगी। चोर ने चोरी की और अब वो भाग रहा है। उसको गिरफ्तार करने के लिए वारंट की जरूरत नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें