प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने मंगलवार को कहा कि अगले वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में 7 से 9 जनवरी के बीच होने वाले सालाना प्रवासी सम्मेलन में दुनिया भर से 2,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं। सम्मेलन इस बार नई दिल्ली में होगा। रवि ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बार सम्मेलन के केंद्र में प्रवासी युवा रहेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आठ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नौ जनवरी को समापन भाषण देंगे और प्रवासी भारतीय दिवस सम्मान प्रदान करेंगे।
तीन दिनों के आयोजन में भारत सरकार देश में मौजूद अवसरों से प्रवासियों को रू-ब-रू कराएगी और प्रवासी भारतीयों को भारत के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। प्रवासी भारतीय दिवस हर साल नौ जनवरी को मनाया जाता है। यह देश के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। नौ जनवरी का दिन इसलिए तय किया गया है, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से 1915 में स्वदेश लौटे थे।
पिछला सम्मेलन जयपुर में हुआ था, जिसमें 54 देशों से 1,500 से अधिक अनिवासी भारतयों ने हिस्सा लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें