जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपनी पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार किया। पार्टी मुख्यालय शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "नेशनल कान्फ्रेंस अपने नेतृत्व द्वारा तय विचारों से समझौता करने की जगह सत्ता से बाहर रहना पसंद करेगी।"
पार्टी के अध्यक्ष उमर ने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन से कुछ राजनीतिक पार्टियों को दिक्कत है और वे इस मुद्दे पर भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, "सिद्धांतों के साथ समझौते और भाजपा नीत राजग के साथ किसी भी तरह के रिश्ते का सवाल ही पैदा नहीं होता।" अब्दुल्ला ने साफ किया कि 1999 में नेशनल कान्फ्रेंस और राजग के बीच गठबंधन असल में एक उदारवादी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के साथ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें