पाकिस्तान ने मंगलवार को कम दूरी वाले सतह से सतह तक मार करने वाले हत्फ आईएक्स (एनएएसआर) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। एसोसिएट प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक, यह परीक्षण अत्याधुनिक मल्टी ट्युब लाउंचर से चार मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ किया गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि एनएसएआर 60 किलोमीटर तक मार करने के साथ हवा में करतब करने की क्षमता रखता है। इसके पास हर तरफ से खतरे का जवाब देने की भी क्षमता मौजूद है।
आर्मी स्टाफ के प्रमुख जनरल असफाक परवेज कयानी, स्ट्रेटेजिक प्लांस डिविजन के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) खालिद अहमद किदवई, नेशनल इंजीनियंरिंग एंड साइंटिफिक कमिशन के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी, आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम गिलानी और सामरिक बल के वरिष्ठ अधिकारी और सामरिक संस्थाओं के वैज्ञानिक और इंजीनियरों के समक्ष यह परीक्षण किया गया। कयानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें