पाकिस्तान ने मिसाइल 'हत्फ आईएक्स' का परीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

पाकिस्तान ने मिसाइल 'हत्फ आईएक्स' का परीक्षण किया


hatf IX
पाकिस्तान ने मंगलवार को कम दूरी वाले सतह से सतह तक मार करने वाले हत्फ आईएक्स (एनएएसआर) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। एसोसिएट प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक, यह परीक्षण अत्याधुनिक मल्टी ट्युब लाउंचर से चार मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ किया गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि एनएसएआर 60 किलोमीटर तक मार करने के साथ हवा में करतब करने की क्षमता रखता है। इसके पास हर तरफ से खतरे का जवाब देने की भी क्षमता मौजूद है।

आर्मी स्टाफ के प्रमुख जनरल असफाक परवेज कयानी, स्ट्रेटेजिक प्लांस डिविजन के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) खालिद अहमद किदवई, नेशनल इंजीनियंरिंग एंड साइंटिफिक कमिशन के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी, आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम गिलानी और सामरिक बल के वरिष्ठ अधिकारी और सामरिक संस्थाओं के वैज्ञानिक और इंजीनियरों के समक्ष यह परीक्षण किया गया। कयानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: