चौथे दिन नहीं दाखिल हुये एक भी नामांकन पत्र
पन्ना 04 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए एक नवंबर से नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो गया है। नामाकंन पत्र दाखिल करने के दूसरे चैथे दिन तीनों विधान सभा क्षेत्रों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए इसके साथ अब तक विधान सभा क्षेत्र पन्ना में एक, पवई में दो तथा गुनौर एक नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।जिले में 3 नवम्बर को अवकाश होने के कारण कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। विधान सभा क्षेत्र पवई में 4 नवम्बर को बसपा प्रत्याशी के रूप में श्री फैरन सिंह ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री सिंह अपना पहला नामांकन पत्र 2 नवम्बर को दाखिल कर चुके है। इसलिए कुल उम्मीदावरो की संख्या अब तक 4 है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि नामांकन पत्र 8 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किये जा सकते है। इनकी जांच 9 नवम्बर को की जायेगी। उम्मीदवार 11 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते है। इसी दिन उम्मदवारो की अंतिम सूची जारी की जायेगी तथा उन्हे चुनाव प्रतीक आंवटित किये जायेगे। आवश्यक होने पर 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
आदतन अपराधी जिला बदर
पन्ना 04 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने आदतन अपराधी बृजेन्द्र सिंह पिता रामआसरे राजपूत निवासी ग्राम वेली थाना गुनौर को जिला बदर के आदेश दिए हैं। इन्हें पन्ना सहित, छतरपुर, दमोह, कटनी, सतना तथा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा नियम 1990 के तहत पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अपराधी पर थाना क्षेत्र गुनौर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वर्ष 2007 से अनेक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें लोगों को डराने धमकाने, लूटपाट, मारपीट, गाली गालौज, अवैध मादक पदार्थ बिक्री सहित कई मामले दर्ज हैं। इन पर धारा 110 के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का कोई असर नही हुआ। लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से इन्हें जिला बदर के आदेश दिए गए हैं। सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी संबंधित जिलों की सीमाओं में प्रवेश करेंगे। इसका उल्लंघन करने पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
सूचना तंत्र का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को
पन्ना 04 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के दोरान प्रत्येक मतदान केन्द्र से सम्पर्क रखने के लिए विस्तृत सूचना तंत्र बनाया जा रहा है। इसके तहत मोबाईल के माध्यम से मतदान दिवस की प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना की सूचना तत्काल प्राप्त होगी । यह सूचना निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष तैर पर बनाये गये कम्प्यूटर प्रोग्राम में माध्यम से दूरदर्शन सहित विभागी की वेवसाईड के द्वारा आम जनता तक पहुचेगी । सूचना तंत्र के लिए तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियेां को तकनीकी प्रशिक्षण 6 नवम्बर को दिया जायेगा । प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में प्रारंभ होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बाल्मिबे ने सभी सेक्टर आफीसर, मास्टर ट्रेनर तथा सूचना तंत्र से जुडे अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
जिले में कुल मतदाता है 650271
पन्ना 04 नवंबर 13/जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाओं की कुल संख्या 6 लाख 50 हजार 271 है । इनमें 3 लाख 47 हजार 32 पुरूष तथा 3 लाख 3 हजार 222 महिला एंव 17 अन्य मतदाता है। इस सम्बंध में उप जिला निवाचर्न अधिकारी चन्द्रशेखर बाल्मिबे ने बताया कि जिले की अनुमानित जनसंख्या के 61,88 प्रतिशत मतदाता है। मतदाताओं में प्रति हजार पुरूषो में महिला मतदाताओं का अनुपात 874 है । सभी मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में शामि करके उन्हे फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 58 पवई में कुल मतदाता 2 लाख 41 हजार 371 है। इनमें एक लाख 27 हजार 905 पुरूष तथा एक लाख 13 हजार 463 महिला एवं 3 अन्य मतदाता है। इस विधान सभा में प्रति हजार पुरूषों में महिला मतदाताओं का अनुपात 887 है। विधान सभा क्षेत्र 59 गुनौर सुरक्षित में कुल मतदाता 1 लाख 94 हजार 430 है। इनमें एक लाख 3 हजार 611 पुरूष तथा 90 हजार 807 महिला एवं 12 अन्य मतदाता है। इस विधान सभा में प्रति हजार पुरूषों में महिला मतदाताओं का अनुपात 876 है। विधान सभा क्षेत्र 60 पन्ना में कुल मतदाता 2 लाख 14हजार 470 है। इनमें एक लाख 15 हजार516 पुरूष तथा 98 हजार 952 महिला एवं 2 अन्य मतदाता है। इस विधान सभा में प्रति हजार पुरूषों में महिला मतदाताओं का अनुपात 874 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें