मंगल मिशन :प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सोनिया ने वैज्ञानिकों को बधाई दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

मंगल मिशन :प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सोनिया ने वैज्ञानिकों को बधाई दी


PSLV C25
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को देश के प्रथम मंगल यान के सफल प्रक्षेपण की प्रशंसा की। इसरो के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने उनको फोन करके अपनी खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को अभियान की सफलता शुरुआत पर बधाई दी और सफल भविष्य की कामना की। 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी25 के माध्यम से मंगलवार को प्रथम मंगलयान के प्रक्षेपण की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है। इसरो के अध्यक्ष डा.के.राधाकृष्णन को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "मैं मंगलयान के सफल प्रक्षेपण के लिए आपको और आपके पूरे दल को बधाई देता हूं। भारत का प्रथम मंगलयान प्रक्षेपण, अंतरिक्ष कार्यक्रम की प्रगति में एक मील का पत्थर है। यह दिन हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक प्रतीक के रूप में है, जो हमारे वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय लक्ष्य और अंतरिक्ष के क्षेत्र में महान उपलब्धियों के लिए प्रेरित करेगा।"

देश के प्रथम मंगल यान को लेकर एक प्रक्षेपण यान के प्रस्थान करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रक्षेपण यान आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मंगलवार को छोड़ा गया। गांधी ने एक बयान में कहा, "हमारे महान वैज्ञानिकों के इस विशिष्ट प्रयास पर हर भारतीय को गर्व है।"

कोई टिप्पणी नहीं: