पटना में हाल ही में हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के एक आरोपी को जेल में स्थानांतरित किए जाने के बाद गुरुवार को जेल में उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। पटना में मोदी की 27 अक्टूबर को हुई रैली के दौरान गिरफ्तार तीन संदिग्धों में से एक मोहम्मद इम्तियाज अंसारी को बेउर केंद्रीय कारागार के सरयू खंड के योग वार्ड में रखा गया है।
इम्तियाज को सरकारी रेलवे पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह पटना रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के बाद एक शौचालय से बाहर निकल कर भाग रहा था। इम्तियाज ने विस्फोट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। महानिरीक्षक (कारा) आनंद किशोर ने कहा कि इम्तियाज को बेउर जेल में लाए जाने के बाद उसकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जेल के एक अधिकारी ने कहा कि इम्तियाज को ऐसे वार्ड में रखा गया है जहां उसका दूसरों के साथ कमतर संपर्क रह सके। अधिकारियों को डर है कि विस्फोट में संलिप्तता को देखते हुए इम्तियाज पर दूसरे कैदी हमला कर सकते हैं। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले गांधी मैदान के भीतर और उसकी परिधि में एक-एक कर छह धमाके हुए जिसमें छह लोगों मारे गए और 83 लोग घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें