देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किए जाने के बाद देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इन दो दिनों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 344.42 अंकों यानी 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्स 79.85 अंकों की गिरावट के साथ 20,894.94 पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 6215.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 29.75 अंकों की तेजी के साथ 21,004.54 पर खुला और 79.85 अंकों की गिरावट के साथ 20,894.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21045.38 के ऊपरी और 20861.42 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.40 अंकों की तेजी के साथ 6,260.55 पर खुला और 38 अंकों की गिरावट के साथ 6215.15 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 10.44 अंकों की गिरावट के साथ 6287.50 पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही और यह 46.18 अंक बढ़कर 6099.74 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.19 फीसदी), बैंकिंग (1.87), रियल्टी (1.80) और धातु (1.31फीसदी) शामिल रहे। तेजी दर्ज करने वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.39), ऊर्जा (1.23) और प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई सेंसेक्स में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही, उनमें एसबीआई (3.40 फीसदी), एसएसएलटी (2.50), जिदल स्टील (2.01), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.87), एचडीएफसी (1.54) और टाटा स्टील (1.51 फीसदी) शामिल रहे। जबकि एनटीपीसी (3.50), टीसीएस (2.43 ), सन फार्मा (1.74) और इंफोसिस (1.25 फीसदी) तेजी रही। बीएसई में 1296 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और 1158 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 148 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें